https://youtu.be/ok0Ft58tCGw
Meerut 19 मई 2023 आज मेरठ के आवास विकास कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आवास विकास के एक अधिकारी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में सरधना विधायक अतुल प्रधान और पार्षद इकराम सैफी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आवास विकास कार्यालय पोस्टेड और दफ्तर का घेराव किया आरोप है कि आसपास के लोगों ने जागृति विहार में एक घर में महिला के साथ जबरन घुसकर बदसलूकी की और पड़ोसी युवक के साथ मार पिटाई भी की युवक विक्रांत का कहना है कि जागृति विहार में जिस मकान में आवास विकास के लोग पहुचे थे उस समय महिला घर मे अकेली थी और महिला का पति बाहर गया हुआ था लेकिन आवास विकास के ल9गो ने महिला के मकान का दरवाज़ा ना खोलने पर दरवाजे को तोड़ना चाहा साथ ही महिला के साथ बदसलूकी भी की जिसके बाद पति को मालूम होने के बाद पति ने पड़ोसी युवक को कॉल कर जानकारी मांगी तो गार्डो ने युवक विक्रांत को पकड़ का जमकर धुनाई कर दी और धमकी देकर चले गये जिसके बाद विक्रांत को आवास विकास दफ्तर बुला कर कमरे में बंद कर गुण्डाई का सबूत देते हुए युवक को जमकर पीटा और दफ्तर में घण्टो तक बिठाया ओर युवक का मोबाइल भी छीना गया जिसके बाद युवक ने सरधना विधायक से इसकी शिकायत की तो सरधना विधायक अतुल प्रधान अपने कार्यकर्ताओं और पार्षदों के के साथ आवास विकास कार्यलय पहुचे ओर जेई के खिलाफ घिराव कर तत्काल हटाने की बात कही वही आवास विकास दफ्तर में पीड़ित महिला अपनी गुहार लगाने पहुची तो पता चला कि जेई ने महिला से भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और महिला का विधवा होने का फायदा उठाते हुए महिला के काम के एवज में घर बुलाना चाहा जिसका महिला ने विरोध किया लेकिन दफ्तर शिकायत लेकर पहुची महिला ने जब विधायक अतुल प्रधान को देखा तो महिला ने अतुल प्रधान के साथ जेई की शिकायत उचच क़धिकारी से कर डाली और थाने में तहरीर देने की बात कही है। घण्टो चले हंगामे के बाद उचच अधिकारी ने आश्वास देते हुए कर्यवाही करने की बात कही।