Meerut। थाना भावनपुर क्षेत्र के जयभीमनगर में एक बदमाश किराना की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचा। इसके बाद दुकान मालिक से सरसो के तेल की बोतल मांगी। जब दुकान का मालिक तेल की बोतल लेने गया, तभी आरोपी इसी दौरान दुकान के गल्ले में रखे 8 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। मामले की जानकारी दुकान मालिक ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक से जानकारी लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
जयभीमनगर निवासी हर्ष शर्मा का प्रियांश कन्फेक्शनरी के नाम से किराना और जनरल स्टोर है। हर्ष शर्मा का कहना है कि दोहपहर करीब 1 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर पहुंचे और दुकान से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल रोकने के बाद एक युवक उसकी दुकान पर आया और सरसों के तेल की बोतल मांगने लगा जब हर्ष सरसों के तेल की बोतल लेने के लिए दुकान में अंदर गए तो आरोपी दुकान के गल्ले में रखे 8 हजार रुपए लूटकर भागने लए। इस दौरान हर्ष ने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन आरोपी गलियों का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित हर्ष ने मामले की जानकारी भावनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित हर्ष से जानकारी लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वहीं, भावनपुर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी दुकान के गल्ले से रुपए चोरी कर फरार हुआ है लूट की बात निराधार है। फिर भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।