पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ कचहरी में अब आप मुर्ग मुसल्लम का भी जायका ले सकते है।
वकील ओर सज़ा आफता अपराधी अगर कचहरी में अपनी तारीख पर है तो कचेहरी में खाने की व्यवस्था भरपुर है।
मेरठ खाने का हब कहा जाता है यहां एक से एक खाने की डिशेज आसानी से किसी ना किसी छोटे से बड़े रेस्टोरेंट या दुकान पर मिल जाता है मेरठ में जहाँ शाकाहारी खाने की बात करे तो एक से बढ़ कर एक खाने की डिश मिल जाती है । और वही मांसाहारी खाने को भी यहाँ बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में अब मेरठ के कचहरी परिसर में भी नॉनवेज अगर आप को खाना है । तो आसानी से अपना काम पूरा कर के कचहरी परिसर में बने होटल में नॉन वेज खाना आसानी से खा सकते है इसमें आप कोरमा या बिरयानी का पूरा ज़ायका ले सकते है और वो भी आसान दामो में अब आप कचहरी में नॉनवेज खाना खाने वालों के लिये कही दूसरी जगह जाने की जरूरत नही है अब आसनी से खाना भो खा सकते और अपने खाने के शोक को पूरा भी कर सकते हैं।