मेरठ में आज दिनांक 30 /5 / 2023 को समर कैंप का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है| समापन कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल की चेयर पर्सन श्रीमती स्मिता शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बच्चों के कार्यक्रमों की प्रशंसा की और उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बताया बच्चों ने लुप्त होती कलाओं को उजागर करने का कार्य किया है। जिससे समाज में कलाओं के प्रति रुझान उत्पन्न होगा। हमारे देश की संस्कृति को विदेशों में खूब सराहा जा रहा है। इन कलाओं के माध्यम से बच्चे आगे चलकर अपने भविष्य निर्धारित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता शर्मा ने बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमिति सिंह जी ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी बच्चों को बधाइयां दी कहां बच्चों इसी तरह भविष्य में आगे बढ़ते रहो। देश का और समाज का नाम रोशन करते रहो। प्रधानाचार्य जी ने बताया हमारा समर कैंप करने का उद्देश्य बच्चों में ज्यादा से ज्यादा कला और भारतीय संस्कृति से परिचय कराया जा सके। समर कैंप के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनने का प्रयास किया गया है। बच्चे अपना कार्य स्वयं करना सीख गए हैं। कैंप में बच्चों को नाट्यकला के माध्यम से कविताएं, मुहावरे ,पहेलियां, शायरी, श्लोक आदि को सिखाया गया है। इन सभी विधाओं को मिलाकर एक कार्यक्रम संवाद बच्चों ने प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इसी क्रम में नॉन फायर कुकिंग, योग, नृत्य कला, वेस्ट मटेरियल से बच्चों को क्राफ्ट बनाना बा – खूब सिखाया गया है । स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती अलका सिंह , श्रीमती विजयलक्ष्मी , तान्या सिंह , श्रीमती शिवांगी रस्तोगी ,विशाखा सिंह , श्वेता भारद्वाज सभी टीचर्स ने बच्चों को समर कैंप में ट्रेनिंग देकर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया, इस प्रोग्राम में डेकोरेशन का कार्य पूजा राजपूत व सौम्या शर्मा ने पूर्ण किया । कार्यक्रम का बड़ी खूबसूरती से संचालन श्रीमती चारु अरोड़ा ने किया ,प्रोग्राम में आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद श्रीमती शैली गुप्ता ने किया ।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी