Meerut 02.06.2023 आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में गौवंश संरक्षण/गौ आश्रय स्थलो के निर्माण एवं विस्तारीकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉकवार संचालित गौशालाओ में संरक्षित गौवंश की समीक्षा की गयी तथा संबंधित उप जिलाधिकारी को वृहद गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा गौशालाओ का औचक निरीक्षण करवाया जाये तथा इसकी रिपोर्ट प्रेषित करवायी जाये।
उन्होने गौवंश के लिए नेपियर घास कहां-कहां लगवायी गयी, की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सहभागिता योजना के अंतर्गत कितने गौवंश ग्रामीणो को दिये गये तथा भूसा दान व भूसा संग्रह की समीक्षा की गयी। उन्होने वृहद गौशाला के लिए ज्वाइंट कमेटी बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज, उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।