लखनऊ 3 जून 2023 में सूत्रों के अनुसार गत दिवस उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय वरिष्ठ आईपीएस एवं नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों, अपराध एवं कानून-व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए कड़े निर्देश जारी किए मिली जानकारी के अनुसार श्री विजय कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा आज दिनांक 02.06.2023 को पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी उ0प्र0 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों की तैयारी, माफियाओं के विरूद्ध अभियान, अपराध नियंत्रण, नारकोटिक्स एवं अवैध शराब के विरूद्ध अभियान, महिला सुरक्षा, गोतस्करी एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/अपराध, विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर सेल, अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये :- राज्य के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री विजय कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कड़े निर्देश देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण व गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों की गहन समीक्षा की जाय तथा अनावरित प्रकरणों का शीघ्र व सही अनावरण कराते हुये सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध तत्परता से वैधानिक कार्यवाही जाये।
ऽ माफिया एवं संगठित अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति पर कार्य करते हुये प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। माफियाओं एवं संगठित अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। राष्ट्रीय व राज्य हाईवे अपराध की रोकथाम हेतु कार्ययोजना के तहत कार्यवाही की जाये। हाईवे पर पिकेट/गश्त की प्रभावी व्यवस्था की जाये। यूपी-112 पीआरवी वाहनों के कर्मियों की समुचित ब्रीफिंग करते हुये उनका भी व्यवस्थापन किया जाये तथा हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा/टोल बैरियर आदि स्थानों पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील कराते हुये प्रभावी चेकिंग की व्यवस्था की जाये। आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत भीड़ प्रबन्धन के सिद्धान्तो पर कार्यवाही करते हुए एड़वांस प्लानिंग एवं तकनीक का प्रयोग कर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा किसी नयी परम्परा की अनुमति न दी जाये।
जातिगत विवाद आदि से सम्बन्धित छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर कार्ययोजना के तहत त्वरित न्यायपूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
अवैध धर्म परिवर्तन एवं महिला अपराध से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाये, सम्बन्धित विवेचनात्मक कार्यवाही का सक्रिय पर्यवेक्षण वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर किया जाय। सोशल मीडिया पर सर्तक निगरानी की जाये।
श्री विजय कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि गोवध अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग की समीक्षा कर सक्रिय अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही जाये।
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की दिशा में चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुये महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराधों की विवेचना के दौरान फॉरेन्सिक साक्ष्य संग्रह करते हुये निर्धारित समयावधि में विवेचना का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया जाये।
जन शिकायतों का संवदेनशीलता पूर्वक नियमित अनुश्रवण कर समस्याओं का त्वरित व न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जाये, इस हेतु पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नियमित रूप से अर्दली रूम कर विवेचनाओं का निस्तारण सुनिश्चित की जाये। वॉछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु शीघ्राति-शीघ्र टीम बनाकर गिरफ्तारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
ऽ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये।
क्षेत्र में पुलिस विजविलिटी बनाये रखने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने हेतु नियमित रूप से पैदल गश्त (थ्ववज च्मजतवसपदह) की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
मुख्यालय स्तर से समय-समय पर चलाये जा रहे अभियान यथा अवैध मादक पदार्थ/शराब की रोकथाम, सार्वजनिक स्थलों पर लगे अनाधिकृत लाउडस्पीकर के विरूद्ध अवैध बस/टैक्सी स्टैण्ड आदि के विरूद्ध कार्यवाही अभियानों में विशेष रूचि लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
श्री प्रशान्त कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा अधिकारियों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निम्न मुख्य बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गयाः-
आगामी त्यौहारों/धार्मिक आयोजनों में सुदृढ़ व्यवस्थापन आदि के दृष्टिगत मुख्यालय व शासन स्तर से समय-समय पर निर्गत निर्देश/गाइड लाइन्स का अनुपालन कराते हुये सभ्रान्त नागरिकों व डिजिटल वालेन्टियर्स का सक्रिय सहयोग लिया जाय तथा धर्मगुरूओं, आयोजको, शान्ति समिति व सिविल डिफेन्स आदि के साथ समय से गोष्ठी कर ली जाये।
अफवाहों का खण्डन/कार्यवाही-सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। भ्रामक/आपत्ति जनक पोस्ट, अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये अफवाहों का खण्डन कराया जाय एवं वैधानिक कार्यवाही की जाये। समस्त उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री विजय कुमार ने कहा कि हर हालत में सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किया जाए एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि राज्य में संपूर्ण रुप से भयमुक्त वातावरण स्थापित हो सके एवं आम जनता सुरक्षित रहे
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी