मेरठ में रविवार को बिश्नोई सभा द्वारा मंगल पांडे नगर में प्याऊ हेतु वाटर कूलर लोकार्पण किया गया और बेल के पेड़ का पौधारोपण भी किया गया। बिश्नोई सभा के अध्यक्ष हरिओम बिश्नोई ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय में उप सचिव संदीप बिश्नोई द्वारा अपने पूज्य पिता स्व.खुशीराम की स्मृति में राहगीरों को स्वच्छ शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आरओ युक्त 80 ली.क्षमता का यह वाटर कूलर गुरु जंभेश्वर आध्यात्मिक भवन में लगवाया गया है जिसका लोकार्पण इंदु बाला ने किया । इस प्याऊ का बचा हुआ जल सिंचाई व सोख्ते में रीयूज किया जाएगा | इस अवसर पर पर्यावरण शुद्धि हेतु हवन किया गया |साथ ही राजबाला ने बिश्नोई मंदिर की वाटिका में बेल का पौधा भी रोपा इस वाटिका में नीम,पीपल,बरगद,आंवला,अंजीर,पारि
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी