मेरठ। हर किसी को महिलाओं को सम्मान करना चाहिए, कोई किसी का हिजाब खींचता है ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए। मुशायरा में भाग लेने के आयी । यह बातें सक्रिट हाऊस में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैय्यद शहजादी ने कही। सैय्यद शहजादी शनिवार को मेरठ के नौचंदी मेला में आयोजन ऑल इंडिया मुशायरे में शामिल होने पहुंची थीं। किसी लड़की का हिजाब खींचना पूरी तरह गलत है। हम वुमन बीइंग है, इसका सम्मान करना होगा। कोई ऐसे हिजाब खींच नहीं सकता। पुलिस-प्रशासन इस पर कार्रवाई करे। ऐसा हमारे समाज में नहीं होना चाहिए। वो मुस्लिम हैं या हिंदू हैं। जो लोग महिलाओं की अस्मत से खेल रहे वो बहुत गलत। चाहे किसी भी धर्म का हो लेकिन महिलाओं के सम्मान पर हाथ डालना गलत।
द केरला स्टोरी मूवी पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा हमारा भारत देश विभिन्नता में एकता वाला देश है। यहां पर में हर धर्म का सम्मान होता है। भारत अकेला ऐसा देश है, जहां हर धर्म के लोग इतनी स्वतंत्रता के साथ रहते हैं। दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं हैं जहां इस्लाम के 72 फिरके रहते हों, लेकिन हिंदुस्तान में हर फिरके के लोग रहते हैं। भारत में आज सभी खुश हैं। हम सब एक हैं ये भावना हर भारतीय में है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए संचालित केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक बैठे हुए लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी के साथ अन्याय नहीं कर रही है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर दिलदार सैफी, जाफर मेहंदी, शहजाद सैफी, मुख्तियार , अजहर अंसारी ,काजी शादाब, नासिर सैफी आदि मौजूद रहे।