मेरठ, 4 जून 2023 । वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत की मुहिम में सामाजिक संगठन लगातार योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में रोटरी क्लब ने 40 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार प्रदान किया। क्लब के सदस्यों ने टीबी मरीजों को ठीक होने तक पोषाहार प्रदान करने का संकल्प दोहराया।
जिला क्षय रोग विभाग की ओर आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रतीक जैन, संजय शर्मा व प्रमोद जैन ने टीबी मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषाहार प्रदान किया। उन्होंने टीबी मरीजों से नियमित रूप से दवा और पोषाहार के सेवन की अपील की। प्रतीक जैन ने कहा रोटरी क्लब टीबी मुक्त भारत के लिए अपना सहयोग देता रहेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय ने कहा -टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। समय रहते इसका उपचार नियमित रूप से किया जाए तो मरीज को बीमारी से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा अगर लगातार खांसी व बुखार रहता है या हड्डियों में दर्द रहता है तो इसकी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक कराए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच और उपचार का प्रावधान है। विभाग की ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार चलने तक मरीज के खाते में पांच सौ रुपये सरकार की ओर से प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने बताया टीबी की जांच के लिए जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज समेत सभी डॅाट सेंटर पर जांच की सुविधा उपलब्ध है।
उप क्षय रोग अधिकारी डा विपुल ने कहा टीबी की बीमारी होने पर छिपाने का प्रयास न करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं साथ ही अपने सम्पर्क में आये लोगों व परिवार के सदस्यों की भी जांच कराएं, जिससे उन्हें टीबी से बचाया जा सके। इस दौरान टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगाए गये। उन्होंने बताया इस साल अब तक 261 निक्षय मित्र 556 टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि देश को 2025 टीबी मुक्त कराने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। विभाग तो अपने स्तर से प्रचार प्रसार कर रहा है। लोगों को भी आगे आना होगा। इस मौके पर एसटीएस अजय सक्सेना, जिला पोषाहार कोऑर्डिनेटर अंजू गुप्ता टीबीएचवी मधु शर्मा एवं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का स्टाफ उपस्थित रहा।