मेरठ। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा का लक्ष्य अधिकतम युवाओं को जोड़कर संगठन का विस्तार करना है। भारतीय जनता युवा मोर्चा विशेष महासंपर्क अभियान चलाएगी। मेरठ में अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने मेरठ एक होटल पहुंचकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई।
तेजस्वी सूर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग बेरोजगार हैं वह दूसरों में कमियां निकालते हैं राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए तेजस्वी सूर्य ने बताया कि 2024 में जल्द ही रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि जिस तरह से मेरठ में रैपिड रेल और खेल विश्वविद्यालय का शुभारंभ होने जा रहा है ।वह भी केंद्र सरकार की ही उपलब्धि है। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी जल्द ही संगठन का विस्तार करने के लिए एक अभियान भी चलाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लाभार्थियों से युवा मोर्चा डोर टू डोर संपर्क करेगा। युवा मोर्चा द्वारा मेरठ महानगर में एक नव मतदाता सम्मेलन किया जाएगा जिसमें नव मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और उसका स्लोगन रहेगा मेरा पहला वोट मोदी को।इस मौके पर राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा समेत तमाम भाजपा के नेतागण मौजूद रहे।