मेरठ। एक तरफ सरकार महिलाओं के उत्पीड़न व घटनाओं पर लगाम करने का प्रयास करने में जुटी है वहीं कुछ लोग इसे चुनौती दे रहे हैं। नौचंदी क्षेत्र के सेक्टर 11 में नौकरी करने वाली एक युवती को छेड़छाड़ करने का विरोध करना उस समय भारी पड़ गया जब दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया और घर में फायरिंग कर डाली। युवती को नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना बीती रात की है। युवती स्कूटी लेकर बाहर गई थी तभी युवक की नजर उस पर पड़ गई उस समय तो युवक ने उसे कुछ नहीं कहा। जैसे ही उसका भाई स्कूटी लेकर चलने लगा। तभी बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने युवती के घर पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की सुनते ही जैसे बाहर निकले तो युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया जब इसका विरोध किया गया तो दबंगों ने उसकी बाइक और मोबाइल तोड़ दिया। जिस समय युवक घटना को अंजाम दे रहे थे तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता युवती का कहना है कि वह प्राइवेट जॉब करती थी पिछले 4 महीने से जाकिर कॉलोनी का एक युवक उसे काफी परेशान कर रहा था कई बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया रात उसने सारी सीमाओं को पार कर दिया । यूपी का आरोप है कि उसने थाना नौचंदी क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही। यूपी ने बताया कि दहशत के मारे उसने अपनी जॉब भी छोड़ दी है। वही नौटंकी पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।