मेरठ। । जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा और एक कदम सुपोषण की ओर अभियान शुरू हुआ। अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलग-अलग जनप्रतिनिधियों ने पखवाड़े का शुभारंभ किया।
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन में दोनों अभियान का शुभारंभ एडी हेल्थ डा अशोक तालियान , सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया। इस दौरान बच्चों को ओआरस के पैकेट देने के साथ जिंक की गोलियां दी गयी।
डा अशोक तालियान ने कहा कि गर्मी के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। बच्चे को दस्त होने की स्थिति में कोई लापरवाही न करें। कोशिश करें बच्चे के शरीर में पानी की कमी न होने पाये, इसके लिए ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) का घोल बच्चों को देते रहें। इसी के साथ वक्ताओं ने महिलाओं और बच्चों के सुपोषण का ध्यान रखने की बात कही।छोटे बच्चों को जिंक के गोली दी जाएगी। उन्होंने बताया घर -घर भ्रमण की टीमें करेगी। उन्होने बताया अभियान एक सप्ताह के लिए चलाया जा रहा है।
डा ़ विश्वास चौधरी ने बताया एक कदम सुपोषण का पखवाडा आरंभ हो गयाहै।पखवाडे के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। उन्हें आयरन व कैल्शियम दी जाएगी। पखवाड़ा दस दिन चलेगा। पखवाड़े के अंतर्गत अन्य जांच की जाएगी। पोषण तत्वों को वितरण किया जाएगा। वीएचएनडी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर डा जावेद, डा मान, डा अंकुर त्यागी , इमला अजीम , डीपीएम मनीष बिसारिया आदि मौजूद रहे।