मेरठ वासियों के लिए खुशखबरी, शहर में मैक्स हेल्थकेयर की ओपीडी का री-लॉन्च
मेरठ, 9 जून, 2023: दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पतालों में शामिल मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली (गाजियाबाद) और मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज (दिल्ली) ने आज मेरठ में ओपीडी को री-लॉन्च किया.
नई ओपीडी एक बड़े एरिया में शुरू की गई है जिससे मेरठ व आसपास के लोगों को यहां आकर दिखाने में काफी आसानी मिलेगी. यह रणनीतिक कदम मरीजों की बेहतर देखभाल और इलाज के बेहतर विकल्प प्रदान करने के लिए मैक्स हेल्थकेयर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
ओपीडी मेड सेंटर का री-लॉन्च 9 जून को मेरठ लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में किया गया. सांसद राजेंद्र अग्रवाल इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. इनके अलावा कई नामचीन हस्तियां भी यहां मौजूद रहीं. जिनमें मैक्स हेल्थकेयर क्लस्टर 2 के सीनियर डायरेक्टर व सीओओ कर्नल हरिंद्र सिंह चहल, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस व यूनिट हेड डॉक्टर गौरव अग्रवाल, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज में ऑपरेशंस एंड यूनिट हेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर कौसर अली शाह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज में ऑपरेशंस एंड यूनिट हेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर कौसर अली शाह ने नई मेड सेंटर के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”मरीजों को यहां कई तरह के लाभ मिलेंगे, लैब जांच हो सकेंगी और एक्स-रे की सुविधा भी यहां होगी जिससे रोग का डायग्नोज करने में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा, मेड सेंटर ओपीडी मरीजों की सुविधा का ध्यान रखते हुए फॉलो-अप अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे और मरीजों की प्राथमिकता तय की जाएगी. इससे फायदा ये होगा कि प्राथमिक परामर्श के लिए मरीजों को शहर से दूर ट्रैवल करके किसी अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा.”
मेरठ के इस नए ओपीडी मेड सेंटर के बारे में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस व यूनिट हेड डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया, ”यहां आने वाले मरीजों को कैंसर, हार्ट, हड्डी, न्यूरोलॉजी जैसे रोगों के बारे में भी अच्छा इलाज मुहैया कराने का परामर्श मिलेगा. इस ओपीडी मेड सेंटर का री-लॉन्च मेरठ वासियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि उन्हें अपने ही शहर में एडवांस इलाज का मौका मिलेगा. साथ ही जिन मरीजों ने हमारे अस्पताल में पहले इलाज कराया है अब उन्हें भी फॉलो-अप ओपीडी के लिए नहीं जाना पड़ेगा बल्कि मेरठ में ही उनके फॉलो-अप हो जाएंगे.”
मैक्स हेल्थकेयर क्लस्टर 2 के सीनियर डायरेक्टर व सीओओ कर्नल हरिंद्र सिंह चहल ने ओपीडी को लेकर कहा, ”हम मेरठ में अपने मेड सेंटर को फिर से लॉन्च करने पर खुश हैं. हमारा यह कदम महानगरों और देश के अन्य शहरों में लोगों के लिए एक समान वर्ल्ड क्लास इलाज देने वाला है. इस ओपीडी सुविधा में नियमित रूप से मैक्स अस्पताल, वैशाली और मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज के सीनियर डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. यह मेड सेंटर मेरठ में हेल्थकेयर को मजबूती प्रदान करेगा.”
मेरठ में फिर से शुरू किए गए मेड सेंटर का उद्देश्य मरीजों को व्यक्तिगत देखभाल देने और बेहतर सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करना है. मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जिस तरह से मरीजों के विश्वास पर खरे उतर रहे हैं उसी तरह मेरठ की ये ओपीडी भी यहां के लोगों के लिए हेल्थ केयर का बड़ा माध्यम बनेगी.
मेरठ में इस नए मेड सेंटर में मैक्स हेल्थकेयर के प्रतिष्ठित संस्थानों के सुपर-स्पेशियलिटी विशेषज्ञों का पैनल होगा. इनमें मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेस, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ रीनल साइंसेज, मैक्स सेंटर फॉर लीवर एंड बाइलरी साइंसेज, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मस्कुलोस्केलेटल साइंस, ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, थोरैसिक एंड रोबोटिक थोरैसिक सर्जरी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के एक्सपर्ट पैनल में होंगे.
मैक्स हेल्थ केयर मेरठ के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है. मेरठ में मेड सेंटर का शुभारंभ मरीजों के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा.