मेरठ में सोमवार को महिला एडवोकेट अंजली गर्ग हत्याकांड के आरोपी को वकीलों ने कचहरी में पीट दिया। पुलिस एसीजेएम-5 के कोर्ट में आरोपी सुदेश भाटी को पेशी पर लाई थी। इस बीच वकील कचहरी भी वहां पहुंच गए और लात, घूसों से पीटकर खरी-खोटी भी सुनाई। इस बीच महिला वकीलों ने गुस्सा जताते हुए कहा एक महिला को मारते समय तुम्हारे हाथ नहीं कांपे।काफी देर तक कचहरी परिसर में अफरा तफरी मची रही। सुदेश भाटी के जेल पहुंचाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वह पुलिस की सुरक्षा की भी कलई खुल कर सामने आ गयी।
पिटाई के बाद किसी तरह पुलिस ने आरोपी सुदेश भाटी को वकीलों के चंगुल से छुड़ा कर उसकी पेशी कराई। वकील फिर से उग्र न हो जाएं, इसलिए पुलिस को कोर्ट रूम का दरवाजा भी बंद करना पड़ा। इस बीच कोर्ट रूम के दरवाजे में एक महिला अधिवक्ता की अंगुली आ गई।इससे महिला वकील बुरी तरह घायल हो गई। उसकी अंगुली पर चोट लग गई और खून निकलने लगा। पेशी के बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी सुदेश भाटी को जीप में बैठाया और जेल लेकर गई।
कचहरी में सुरक्षा पर उठे सवाल
जिस तरह वकीलों ने आरोपी सुदेश भाटी को कचहरी परिसर में पुलिस की मौजूदगी में मारा-पीटा है। उससे एक बार फिर कचहरी में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि महज एक सप्ताह पहले वेस्ट यूपी के कुख्यात संजीव जीवा की हत्या लखनऊ कोर्ट परिसर में कर दी गई थी।
जीवा की पेशी के समय की गयी हत्या
जीवा को पेशी पर लखनऊ कोर्ट में लाया गया था। आरोपी वकील के गेटअप में कोर्ट में आया। जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। जीवा हत्याकांड के बाद एसएसपी ने पूरी टीम के साथ कचहरी में सुरक्षा के इंतजाम देखे। लेकिन, सोमवार को जिस तरह पेशी पर आए हत्याकांड के आरोपी सुदेश भाटी के संग वकीलों ने मारपीट की है, उसने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रविवार को घर के बाहर हुई महिला अधिवक्ता की हत्या
अंजली गर्ग हत्याकांड में वांछित चल रहे सुदेश भाटी को रविवार रात ही पुलिस ने अरेस्ट किया है। सुदेश भाटी अंजली गर्ग हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। जिसने हत्या की पूरी साजिश रची थी। हत्या कराने का कारण मकान पर कब्जा लेना था। अंजली को मेरठ के न्यू मेवला नगर टीपी नगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह 6.30बजे घर के बाहर दो स्कूटी सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।