मेरठ खबर। मंगलवार को ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही आरटीओ की टीम को ओवर लाेड वाहन के चालक ने साईड मार दी । जिससे एआरटीओ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी। 23 किलो मीटर दूर जाकर उक्त वाहन को पकडा गया। वाहन को किठौर थाने में बंद किया गया है।
मंगलवार को ओवरलोड वाहनो के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) कुलदीप सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी सुधीर सिंह द्वारा 11 वाहनो के विरुद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी, जिनसे 8.47 लाख प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया।
वही चैकिंग के दौरान प्रातः ग्राम अतराडा में वाहन -एचआर 74 बी-2238 को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) द्वारा ओवरलोड वाहन को रोका गया तो उक्त वाहन के चालक द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) मेरठ के वाहन को साइड मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तत्पश्चात् उपरोक्त वाहन का पीछा किया गया तथा इस संबंध में एसओ किठौर को अवगत कराया गया। किठौर थाने से फैण्टम भेजी गयी तथा उक्त वाहन को 23 किमी आगे जाकर पकडा गया। पकडे गये वाहन को किठौर थाने में निरूद्ध किया गया।