दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज को मिली ताकत, एडवांस तकनीक से आसान हो रहा इलाज

दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज को मिली ताकत, एडवांस तकनीक से आसान हो रहा इलाज

Share This Post

मेरठ: मौजूदा दौर में दिल की बीमारी से जुड़े मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. युवा वर्ग भी हार्ट अटैक या कार्डियक अटैक की चपेट में आ रहा है. एक तरफ जहां इससे जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है वहीं कार्डियक साइंस में काफी तरक्की भी हो रही है जिससे मरीजों को नया जीवन मिल रहा है. अब हार्ट ओपन किए बिना ही सर्जरी हो रही हैं और तकनीक इतनी एडवांस हो गई है कि मुश्किल से मुश्किल केस का सफल इलाज हो रहा है.

ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल कार्डियक साइंस एंड सीटीवीएस के हेड डॉक्टर अखिल कुमार रस्तोगी ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी साझा की है. उनका कहना है कि लेटेस्ट एडवांसमेंट की मदद से ऐसे केस भी सुलझाए जा रहे हैं जो बिल्कुल बॉर्डर लाइन पर होते हैं. इससे न सिर्फ मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है बल्कि उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ में भी सुधार हो रहा है.

भारत में कुल बीमारियों में से हर साल 50 फीसदी मामले दिल से जुड़ी समस्याओं के होते हैं, यहां कि प्री-मैच्योर डेथ में भी इसका ग्राफ काफी है. इससे भी हैरानी की बात ये है कि 25-40 वर्ष के बीच के लोगों में दिल की बीमारियां काफी बढ़ी हैं. एक अनुमान के मुताबिक, भारत में हर चार में से एक मौत हल्के लक्षणों को इग्नोर करने के कारण होती है. खासकर, ये आंकड़ा 25-35 वर्ष के बीच के सभी महिला और पुरुषों से जुड़ा है.

आजकल कई तरह की कार्डियक सर्जरी उपलब्ध हैं. इनमें बैलून माइट्रल वाल्वोप्लास्टी, बैलून एट्रियल वाल्वोप्लास्टी, एट्रियल सेप्टल या वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट क्लोजर हैं. वाल्व और जन्मजात समस्याओं के लिए भी इसी तरह की प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं. कार्डियक सर्जरी के लिए आजकल तीव्र दिल के दौरे पड़ने पर रेडियल रूट प्राइमरी पीटीसीए है, हार्ट ओपन किए बिना वाल्व बदलने के लिए टीएवीआई प्रक्रिया है और ओपन हार्ट सर्जरी के बिना माइट्रल वाल्व में रिसाव की रिपेयरिंग के लिए माइट्रा क्लिप है.

1. ट्रांस-एओर्टिक वाल्वुलर इंटरवेंशन (TAVI)-कार्डियक साइंस के क्षेत्र में प्रगति के साथ, तीव्र दिल के दौरे पड़ने पर रेडियल रूट प्राइमरी पीटीसीए है, हार्ट ओपन किए बिना वाल्व बदलने के लिए टीएवीआई प्रक्रिया में परक्यूटीनियस तकनीक ने इलाज में क्रांति ला दी है. टीएवीआर एक ऐसी प्रक्रिया है जहां एओर्टिक वाल्व पेरिफेरल आर्टेरियल के जरिए इम्प्लांट किया जाता है. हार्ट फेल के गंभीर मामलों में ईसीएमओ, एलवीएडी और हार्ट लंग ट्रांसप्लांट जैसी प्रक्रियाओं ने एंड स्टेज के हार्ट पेशंट को नया जीवन दिया है.

2. माइट्रा क्लिप-वाल्वुलर हार्ट की जटिलताएं एक और घातक चीज है और इसमें वाल्व बदलना ही लास्ट विकल्प बचता है. लेकिन अब माइट्रा क्लिप को कैथेटर की मदद से लगाकर बिना सर्जरी के ही वाल्व की रिपेयरिंग कर दी जाती है. हालांकि, अगर इस तरह के मामलों में इलाज नहीं कराया जाता है इससे दिल का साइज बढ़ने का खतरा रहता है, सांस में समस्या होने लगती है, यहां तक कि हार्ट फेल होने का भी खतरा रहता है. भारत में अब तक, वाल्व रिपेयरिंग या रिप्लेसमेंट के लिए एकमात्र विकल्प ओपन हार्ट सर्जरी ही होता था और ये अक्सर खतरनाक साबित होता था. वहीं, माइट्रा क्लिप एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कैथेटर के जरिए दिल में वाल्व लगा दिए जाते हैं. इस प्रक्रिया में नसों के जरिए कैथेटर को इंट्रा ट्रायल सेप्टम में छेद करके दिल के राइट चैंबर से लेफ्ट चैंबर में भेजा जाता है. इसके बाद इकोकार्डियोग्राफी और एक्स-रे की मदद से लीक होने वाले वाल्व पर क्लिप लगाई जाती है, जिससे मरीज की स्थित में सुधार होता है. इस प्रक्रिया के 24-48 घंटे के अंदर मरीज को डिस्चार्ज किया जा सकता है.

3. दिल का क्रायोब्लेशन- ये एक बहुत ही लेटेस्ट तकनीक है और दिल की धड़कनों में होने वाले दिक्कतों से निपटने के लिए ये बहुत ही असरदार रहती है. ये एक मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया है यानी इसमें बहुत ही चीर-काट की जाती है. इसमें डॉक्टर एक पतली लचीली ट्यूब (बैलून कैथेटर) का इस्तेमाल हार्ट टिशू का पता लगाने और उसे फ्रीज करने के लिए करते हैं. इसमें टेंपरेचर माइनस 80 डिग्री तक रखा जाता है. इसके ट्रिगर होने से हार्ट बीट नॉर्मल होने लगती है. ये एक बहुत ही सुरक्षित प्रक्रिया है और इसमें स्वस्थ टिशू और आसपास के किसी हिस्से को नुकसान पहुंचने की आशंका जीरो रहती है. कई स्टडीज में इस प्रक्रिया को दवाइयों से ज्यादा लाभदायक बताया गया है.

4. माइक्रा AV पेसमेकर- पेसमेकर तकनीक में ये एक बहुत ही क्रांतिकारी चीज आई है. ये डिवाइस दुनिया में सबसे छोटा पेसमेकर है जिसकी बैटरी लाइफ 15 साल है. इसका वजन केवल 15 ग्राम है और इसमें डुअल चैंबर की क्षमता है. आज की तारीख तक, ये डिवाइस भारत के सिर्फ दो अस्पतालों में इंप्लांट की जाती है. परंपरागत पेसमेकर्स की तुलना में इसके इस्तेमाल से 63 फीसदी दिक्कतें कम हुई हैं. परंपरागत पेसमेकर की तुलना में, माइक्रा एवी एक एमआरआई कम्पैटिबल पेसमेकर है और इसमें कोई लीड अटैच नहीं होती है. माइक्रा एवी को पैर की नस के जरिए दिल में लगाया जाता है, जिसके चलते दिल में किसी तरह के कट लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और इसमें किसी तरह के इंफेक्शन का चांस भी नहीं रहता है. यह दिल के भीतर पूरी तरह से आत्म-निहित है, जिससे चेस्ट के चीरे से होने वाली किसी भी समस्या का डर नहीं रहता है और दिल में पारंपरिक पेसमेकर से चलने वाले तारों के जैसा भी डर इसमें नहीं होता है.

मिनिमली इनवेसिव हार्ट सर्जरी मरीजों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो रही हैं. इनमें कम टाइम लगता है, ब्लड लॉस कम होता है, दर्द कम होता है और मरीज को सर्जरी के बाद आईसीयू व अस्पताल में कम वक्त गुजारना पड़ता है. ज्यादातर मरीज सर्जरी के बाद पूरी विश्वास के साथ अपने काम पर लौटते हैं. हार्ट डिजीज में, एडल्ट लोगों में होने वाली कोरोनरी धमनी की बीमारी एक बहुत ही आम है और जब हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज भी इसके साथ हो तो दिल का दौरा पड़ने का खतरा रहता है. कोरोनरी धमनी डिजीज का इलाज बाईपास सर्जरी होता है. और अब ‘टोटल आर्टरी बाईपास’ इसका सबसे लेटेस्ट इलाज है.

डॉक्टर अखिल रस्तोगी ने कहा कि हमारे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है जो एडल्ट और जन्मजात हार्ट डिजीज के मामलों में सर्जरी करने में सक्षम हैं. इनमें सीएबीजी-रेडो, कार्डियक वाल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी), हार्ट डबल वाल्व रिप्लेसमेंट (एएसडी, वीएसडी, टीओआई, पीडीए, सीओए जैसे छेद के मामलों में) सर्जरी की जाती है. हमारा मकसद लोगों को स्वस्थ लाइफस्टाइल मुहैया कराना है.

Leave a Reply

More To Explore

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »

प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी ने निर्माण स्थलों पर तेज किए प्रयास, एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग लगातार जारी

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी पूरी तत्परता के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इसके लिए सभी निर्माणाधीन स्टेशन व अन्य निर्माण स्थलों पर पूरी तत्परता से प्रदूषण की रोकथाम के उपाय किए जा रहें हैं। मौजूदा बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को देखते

Read More »

प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को रोककर पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या न्यायालय की नही, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी – श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष श्री वैंकटेश्वरा शैक्षणिक समूह।

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से भारत में पर्यावरण असन्तुलन पर न्यायपालिका की सक्रियता विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया जिसमें दिल्ली, लखनऊ, बेंगलूरु, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे एक दर्जन से अधिक कानूनविदों

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »