मेरठ के शाह जहाँ पुर किठौर क्षेत्र में शावक के साथ बच्चो का वीडियो वायरल।
वन विभाग की मेहनत उससे मदन लाई जब अपनी मां से बिछड़े एक सेवक को वन विभाग के टीम ने रेस्क्यू कर माधव से मिलवाया जिसे मादा ने स्वीकार कर लिया।
डीएफओ राजेश सिंह ने बताया कि कल किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर के डिबाई एडी कैनाल के पास एक बाग में ग्रामीणों को एक सबक मिला था जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई जिस पर डॉक्टर आरके सिंह के नेतृत्व में एनटीसी के नियमों के अनुसार रेस्क्यू करने के लिए योजना बनाई गई श्रावक को उस स्थान पर ले जाया गया जहां पर माता थी 3:30 रात को मादा ने अपने बच्चे को स्वीकार कर लिया है उन्होंने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि परीक्षितगढ़ रेंज में इस प्रकार का चलाया गया अभियान पूरी तरह सफल हुआ है।
वहीं दूसरी ओर बाग में सबक मिलने से आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण बाग में पहुंचे और सब की गले में पट्टा बांधकर उससे खेलने लगे यह दृश्य अपने आप ही बहुत कुछ कह रहा था l