मेरठ से बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार ने 48,000 सरकारी हिंदी स्कूलों के 500,000 से अधिक छात्रों के लिए गणित की पढ़ाई के परिणाम में सुधार के लिए खान एकेडमी के साथ एक नए एमओयू पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। यह साझेदारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) , माध्यमिक शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग सहित बेसिक शिक्षा विभाग की देखरेख वाले स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए हिंदी में उच्च गुणवत्ता वाली गणित की सामग्री को सुलभ बनाएगी। इस पहल को एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने सीएसआर अंब्रेला ब्रांड “ परिवर्तन “ का समर्थन दिया गया है।
खान एकेडमी इंडिया की एमडी स्वाति वासुदेवन ने कहा, हमारा मिशन प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह कहीं भी हो, निशुल्क , विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है। हम शिक्षकों को सक्षम करने और देश भर में विद्यार्थियों को उनकी मूल भाषा में शिक्षा देने हेतु अपनी पहुंच का विस्तार करने के तरीकों की तलाश करना आगे भी जारी रखेंगे। हम सभी बच्चों को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उत्तर प्रदेश सरकार के दृष्टिकोण के भागीदार के रूप में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
अब नई विस्तारित साझेदारी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगी तथा गणित शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देगी। शिक्षक अपने विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार होंगे वहीं विद्यार्थियों को सीखने के लिए पर्सनलाइज्ड अभ्यासों के माध्यम से सीखने में संलग्न होने से लाभ होगा। अधिक से अधिक विद्यार्थियों के दैनिक गणित अभ्यास में भाग लेने से क्षेत्र में गणित शिक्षा की समग्र गुणवत्ता में सुधार होना तय है।
साझेदारी के नवीनीकरण पर टिप्पणी करते हुए उत्तर प्रदेश में स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार और खान अकादमी के बीच यह सहयोग यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि प्रत्येक विद्यार्थी की उन शैक्षिक उपकरणों और संसाधनों तक पहुंच हो जिनकी आवश्यकता उन्हें गणित में उत्कृष्टता हासिल करने और अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए है। केजीबीवी में कार्यक्रम की सफलता ने गणित सीखने के परिणामों में सुधार के लिए पहले से ही आशाजनक परिणाम दिखाए हैं। हमें अपनी साझेदारी को जारी रखने और इसका विस्तार करने की खुशी है।ष
साझेदारी का उद्देश्य दीक्षा पोर्टल पर शिक्षकों के लिए खान अकादमी के तकनीक.आधारित मॉड्यूल को उपलब्ध कराना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य भर के सभी शिक्षकों को विश्व स्तरीय सामग्री और हिंदी.माध्यम से गणित सीखने के संसाधन उपलब्ध हों। इसके अतिरिक्तए खान अकादमी की टीम 48ए000 शिक्षकों को उनकी पसंदीदा भाषा में ऑनलाइन शिक्षण संसाधनों का लाभ उठाने और प्रत्येक विद्यार्थी की प्रगति के डेटा के आधार पर पर्सनलाइज्ड लर्निंग के द्वारा एक.एक विद्यार्थी पर ध्यान देने में मदद करेगी।