नाबालिग आफिस गर्ल के साथ यौन शोषण प्रकरण
अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
सकौती रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर कट के पास से अधिवक्ता को किया गया गिरफ्तार
अभियोजन पक्ष और आरोपी पक्ष के वकीलों के बीच काफी देर तक होती रही बहस
मेरठ। नाबालिग ऑफिसगर्ल के यौन शोषण के आरोपी वकील रमेश चंद गुप्ता को बुधवार को पुलिस ने सकौती रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी अधिवक्ता को कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पॉक्सो कोर्ट में लगभग 3 घंटे तक आरोपी अधिवक्ता आरसी गुप्ता की तरफ से वकील उनका पक्ष रखते रहे। अभियोजन पक्ष और आरोपी पक्ष के वकीलों के बीच काफी देर बहस होती रही। इसके बाद अदालत ने आरोपी वकील आरसी गुप्ता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बहस के दौरान दोनों भाजपा नेता अरविंद गुप्ता मारवाड़ी और दर्जा प्राप्त मंत्री संजीव सिक्का का नाम भी लिया गया।
सेक्स टेप लीक कांड में सीनियर वकील रमेश चंद गुप्ता को बुधवार की सुबह पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस आरोपी वकील को सुबह 6.45 मिनट पर सकौती रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर कट के पास से अरेस्ट किया है। आरसी गुप्ता दौराला में ही कहीं छिपा बैठा फरारी काट रहा था। हालांकि वकील की लास्ट लोकेशन हरिद्वार में मिली थी। पुलिस आरोपी वकील को कोर्ट में पेशी के लिए ले गई है।कोर्ट में वकील की पेशी को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया फोर्स बढ़ाई गई । अनोखी बात यह रही।जिस कोर्ट ने कई अपराधियों को सजा दिलवाई उसी कोर्ट में आरोपी की तरह अधिवक्ता आर सी गुप्ता को पेश किया। कोर्ट में नाराज वकील कहीं आरसी गुप्ता पर हमला न कर दें इसलिए खास सुरक्षा घेरे में रमेश चंद गुप्ता को पेशी पर लाया गया है।
बता दें काफी दिन से पुलिस आरोपी वकील की तलाश में थी। मेरठ, सदर में वकील के घर से लेकर अन्य जगहों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन एडवोकेट फरार चल रहा था। हाल ही में रमेश चंद गुप्ता की अश्लील वीडियो वायरल हुई थी। इसके बाद अधिवक्ता की जूनियर ने कई राज़ खोले थे। पीड़िता ने स्पेशल सीजीएम कोर्ट में अपने बयान में अधिवक्ता और दो भाजपा नेताओं का नाम लिया था। इसके बाद वकील पर धाराएं बढ़ाई गई थी। पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस प्रकरण की जांच दौराला थाने के एसआई अबरार अहमद से लेकर अब उनके स्थान पर अपराध निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को जांच सौंपी है। मामले के जांच अधिकारी भी बदल दिए गए हैं। बता दें कि आरोपी रमेश चंद्र गुप्ता सदर धर्म पुरी मोहल्ला मेरठ का रहने वाला है।
मामले में दो भाजपा नेताओं के नाम भी सामने आने बाद पुलिस इन दोनों नेताओं के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। वहीं वकील के घर से जब्त किए गए लैपटॉप, सीपीयू की जांच साइबर सेल द्वारा कराई जा रही है।
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मई अंतिम सप्ताह में थाना दौराला पर एक नाबालिग लड़की के गुमशुदगी के संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था।लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया था। लड़की ने कोर्ट में बयान दिया था, बयान के आधार पर उस मुकदमे में रेप और पॉक्सो की धाराएं बढ़ाई गई हैं। तीन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। आरोपितों में से एक आरोपी रमेश चंद गुप्ता को अरेस्ट कर रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।