कमिश्नर साहिबा के पालतू कुत्ते की मची ढूंढ घर घर जाकर पुलिस कर रही पूछताछ
मेरठ में कमिश्नरी सेल्वा कुमारी जे का पालतू कुत्ता कही मिल नहीं रहा है जिसको ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने पहले आसपास के सीसीटीवी केमरो की मदद से पता लगाना चाहा लेकिन सफलता ना मिलने पर कमिश्नर साहब के कुत्ते को पुलिस घर घर जाकर तलाश करने में लगी है। वही मेडम के कुत्ते का पता ना लगने पर अला अधिकारियो में भी खलबली मची हुई है तो वही अधिकारी भी कुत्ते की तलाश में लगी हुई टीम के साथ फोन पर सम्पर्क बनाये हुए है। 18 घंटो से लापता कुत्ते का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बताया जा रहा है की 25 जून 2023 दिन रविवार को शाम ६ बजे साइबेरियन हॉकी नसल का पालतू कुत्ता कमिशनरी आवास से कही गायब हो गया था। चुकी कुत्ता कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का पालतू है इसकी खबर मिलते ही पुलिस लाइन पुलिस अधिकारियो से लेकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और कुत्ते की तलाश में पुलिस जुट गई। पहले तो पुलिस कर्मियों ने आसपास तलाश करा लेकिन कुत्ते का कही पता नहीं चला तो इसकी खबर पुलिस महकमे में फैलती चली गई जिसके बाद कुत्ते की खोने की खबर से पुलिस महकमे के अधकारियों ने कुत्ते की तलाश तेज़ कर दी और पुलिस कर्मी घर घर जाकर कुत्ते की जानकारी बटोर रहे है।
कमिशनर सेल्वा कुमारी जे के पालतू डॉग का पता नहीं लगा सकी पुलिस तो नगर निगम को सोप दी गई जिम्मेदारी।
18 घाटों के बाद भी जब डॉग का पता लगाने में पुलिस नाकाम रही तो अधिकारियो की पुलिस कर्मियों को डाट खन्नी पड़ी जिसके बाद अब कमिशनर साहब के डॉग को ढूंढ़ने की ज़िम्मेदारी मेरठ नगर निगम टीम को सोप दी गई है फ़िलहाल नगर निगम की टीम कुत्ते का पता लगाने में जुट चुकी है। कुत्ते की खबर पर अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बचता नज़र आ रहा है लेकिन सूत्रों की मने तो कुत्ते के खोने की खबर ने विभाग में खलबली मचा रखी है। और डॉग को ढूंढ़ने का प्रयास जारी है।