आगामी त्योहारों को देखते हुए त्योहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु निकाला गया रूट मार्च।
मेरठ आगामी त्योहार के दृष्टिगत शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु आज एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल,जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार द्वारा बडी संख्या में पुलिस बल के साथ रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च बेगमपुल से प्रारंभ होकर सोतीगंज,जलीकोठी,केसरगंज, ईदगाह चौराहा होते हुए घंटाघर पर संपन्न किया गया। भारी संख्या में निकले गये रूट मार्च के दौरान ध्यान रखा गया कि किस तरह शहर में शांति की व्यवस्था बनाई जा सके ।
त्यौहार पर शासन प्रशासन की रहेगी पूरी व्यवस्था।
जैसे कि आगामी त्यौहार ईद उल अज़हा मुस्लिम समाज का पवित्र त्यौहार के रूप में मनाया जाता है और इस दिन लोग कुर्बानी कर अपने खुदा को उसके हुकुम की तमिल करने और उसकी इबादत के लिये जानवरों की कुर्बानी दी जाती है तो ईद के दिन शाही ििईदगा में नमाज़ अदा की जाती है जिसमे सेकड़ो की तादात में नमाजी नमाज़ अदा करने ईद गह आते है ऐसे में कानूनी व्यवस्था भी शहर भर में चाक चौबंद रहती है और हर चौहरहे से लेकर हर जगह पुलिस तैनात रहती है। वही दूसरी तरफ आगामी त्यौहार शिवरात्रि में भी कावड़ को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को देखने के लिये शासन से लेकर प्रशासन तक के अधिकारियों ने कमर कस ली है और हर जगह शहर में कानून व्यवस्था की देखते हुए आगामी त्यौहार को शांति पूर्ण मनाया जा सके इसको लेकर शांति बनाये रखने के लिये प्रयास जारी रहते है और यही वजह है कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बनाने के लिए सड़कों पर नज़र आते है और रुट मार्च करके अपनी ताकत का अहसास दिलाने का काम करते है इससे आपराधिक किस्म के तत्वों को बताया जाता है कि यदि किसी भी तरह की व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की गई तो उसका अंजाम क़ानून की सलाखें हो सकता है।
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कि गई शांति बैठक
शासन से लेकर प्रशासन ने भी अपनी अपनी सारी त्यायरियो को पूरा किया हुआ है जगह जगह शांति बैठक का आयोजन किया गया है लोगो की समझाया गया है कि किसी भी तरह की अफवाह या किसी भी तरह शांति को भंग करने का प्रयास ना हो और कही कुछ भी गलत नज़र आये तुरंत अपने निजी थाने में इसकी जानकारी दे । जिससे पुलिस आप की सहायता कर शांति बनाने का काम करें।
हर साल की तरह इस साल भी कानून व्यवस्था होगी पुख्ता।
हर साल की तरह इस साल भी त्यौहार पर तैयारी काफी हो चुकी है पुलिस प्रशासन ने मेट्रो के काम के चलते अपनी व्यवस्था को ओर तब्दील कर दिया है जहां जहाँ पुलिस को लगता है वहाँ पर पुलिस की व्यवस्था त्यायर है और सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों को लगा दिया गया ईद के त्यौहार को देखते हुए शहर काजी के साथ भी आला अधिकारियों ने बैठक की है और ईद की नमाज़ को लेकर बात की गई है उधर शहर काजी ने भी शान्ति बनी रहे इसको देखते हुए ईद की नमाज़ अपनी मस्जिदों में अदा करने और सड़कों पर नमाज़ ना पड़ने की हिदायत भी दी है।