बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध को नकारा
बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा की सरकार के फैसले के साथ है उनकी पार्टी समान नागरिता सहिता का विरोध नहीं करती है हम इसका सम्मान करते है और हमारी पार्टी का हर कार्यकर्त्ता इसके साथ है लेकिन भाजपा सरकार इसको थोपने का काम ना करे हम इसके खिलाफ है सब की सहमती जरुरी होनी चाहिए और हर आदमी को विश्वास दिलाना होगा तब जाकर हम और हमारी पार्टी सहयोग करने के साथ है।
मयावती ने कहा की सरकार यूसीसी से जुड़े सभी नियमो को जोड़ना चाहती है जिससे साफ पता चलता है की भाजपा सरकार की मंशा क्या है। और इनकी हमेशा से ही सोच कुछ और बनी होती है ये लोग कहते कुछ है करते कुछ है इसलिए जब तक ये साफ नहीं हो जाता की भाजपा की मंशा क्या है कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योकि आगामी चुनावो की दृष्टिकोण से देखा जाए तो बजपा की रणनीति कुछ भी हो सकती है। यूसीसी लागु करने पर हमारी और हमारी पार्ट्री की असहमति है हम यूसीसी का विरोध करते है।