मेरठ। शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के एप्लाइड साइंस प्रक्षाग्रह में फीटजी मेरठ का वार्षिक सम्मान समारोह उत्कर्ष 2023 हुआ सम्मान समारोह में संस्था के जे. ई.ई.एडवांस व जे.ई.ई. मेन के सफल छात्रों को सम्मानित किया गया छात्र निपुण गोयल को 40 लाख का चेक एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा भव्य बंसल को 36 लाख निकुंज गोयल को 14 लाख यश जैन को 2 लाख दक्ष गोयल ,को 1 रुपए व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर निपुण गोयल एवं अन्य सफल छात्रों ने फिटजी में पढ़ने वाले छात्रों को मार्गदर्शन किया एवं उन्हें लगातार परिश्रम कर सफल होने की बात कही शाखा के प्रमुख कुमार गौरव ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी एवं वर्तमान छात्रों और अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोसाहित्य किया इसी के साथ कुमार गौरव ने बताया कि सामान्य वर्ग से जिले में सर्वाधिक चयन फिटजी संस्थान से हुए हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में फिटजी की पूरी टीम का सहयोग रहा।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी