आश्वासन दिया कि रामलीला की आय-व्यय का पूरा विवरण श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ व श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा को प्रस्तुत करेंगे जो सी ए द्वारा प्रमाणित रिपोर्ट होगी । मंचन के खर्चे भी उसके अनुरूप ही करेंगे जितनी धनराशि एकत्रित होगी। श्री रामलीला मेरठ शहर के आयोजन के समय श्री रामलीला कमेटी की अचल संपत्ति का सही रखरखाव रखेंगे और उसके मूल स्वरूप में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं करेंगे। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा व श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन की मातृ संस्थाएं हैं जिसके चलते सभी नीतिगत मामलों में श्री रक्षिणी सभा व श्री रामलीला कमेटी से परामर्श करके ही निर्णय लेंगे तथा श्री रक्षिणी सभा व श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों का मान सम्मान अपने आयोजनों में बनाए रखेंगे।
सभा में मनोज गुप्ता ने श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ में अपनी अध्यक्षता में महामंत्री पद पर मनोज अग्रवाल खद्दर तथा कोषाध्यक्ष पद पर योगेंद्र अग्रवाल को मनोनीत किया।शीघ्र ही आगामी बैठक में अन्य पदाधिकारी मनोनीत कर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ का विस्तार करेंगे ।इस वर्ष श्री रामलीला का प्रारंभ 12 अक्टूबर 2023 को श्री शंकर जी की बारात के साथ होगा , 16 अक्टूबर को श्री राम बारात निकाली जाएगी ,25 अक्टूबर को रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर रावण दहन होगा ,28 अक्टूबर को भरत मिलाप तथा 29 अक्टूबर को राजतिलक शहर दाल मंडी में होगा तथा लीला का विश्राम होगा।पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस वर्ष की शहर श्री रामलीला का आयोजन पूर्व से भी अधिक भव्य व दिव्य होगा।इस मौके पर संदीप रेवड़ी पार्षद, सुरेश अग्रवाल ,राकेश शर्मा, पंकज गोयल, विशाल बिंदल, राजेंद्र प्लास्टिक, विपिन अग्रवाल, विपुल सिंघल आदि मौजूद रहे।