मेरठ। बेगमपुल ब्रिज से बच्चा पार्क को जाने वाले रोड पर स्थित राजीव कपूर के सर्राफा प्रतिष्ठान गोपाल जी दी हट्टी ज्वैलर्स में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिन दहाडे व्यपारी को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिस के चलते थाना लालकुर्ती पर मु0अ0सं0 102/23 धारा 392/342 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मोके से फरार होने में कामियाब भी हो गए थे लेकिन पुलिस की नज़र उनकी हरकत करने की तलाश में जुटी थी । इस प्रकरण में घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन महानिरीक्षक मेरठ रेंज मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व अपराध के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालकुर्ती पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम मेरठ को लगाया गया था । जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी सफलता का पताका लहराते हुए 24 घण्टे के अन्दर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लूटे गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी । जिसके बाद एसएसपी मेरठ ने पुलिस लाईन में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारो को जानकारी दी है।
व्यापारियों में किस बात को लेकर था रोष
मेरठ में आये दिन हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से व्यापारी काफी क्रोधित थे वही शुक्रवार को हुई दिनदहाड़े लूट के बाद पुलिस के कार्यो पर साख लगी हुई थी कि आखिरकार मेरठ पुलिस का डर बदमाशों में कहा उड़नछू होता जा रहा है ऐसे में पुलिस की सतर्कता ओर उसके कार्यो को लेकर सवाल निकल कर आ रहे थे कि पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्यशैली दिखलाते हुए फिर एक बार व्यपारियो का भरोसा जीत कर दिखलाया ओर आरोपियों को उनकी सही जगह दिखा दी है।
कब की थी व्यपारी से लूट
मेरठ के बेगम ब्रिज रॉड पर सर्राफा व्यपारी की दो युवकों ने दुकान ।के घुस कर पहले तो व्यपारी को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया फिर उस दुकान का कोना कोना छान मारा यहां तक कि दुकान से सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को भी लेकर फरार हो गए दुकान मालिक का कहना था कि लुटेरों ने दुकान में रखे सिक्को को भी नही छोड़ा और लेकर वहाँ से फरार हो गए। जैसे ही व्यपारियो को इसका मालूम हुआ तो व्यापारियों के अध्यक्ष और बाजार के लोगो ने इकट्ठा होकर पुलिस को सूचना दी और अपना रोष व्यक्त किया। उधर पुलिस ने व्यपारियो को समझा बुझा कर 24 घण्टे की मोहलत मांगी थी जिसके बाद पुलिस ने अपनी बड़ी कामयाबी के साथ 24 घण्टे के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लुटा हुआ समान बरामद कर लिया है