मेरठ । थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अहमद नगर में युवक ने इस बात पर गोली चला दी उसके दोस्त ने उसकी गलत प्रवृत्ति देखते हुए दोस्ती करने से मना कर दिया था। तभी आसपास के लोगों ने युवक को पकड कर जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकडे गये युवक के पास से तंचता व कारतूस को बरामद किया है। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।
अहमदनगर निवासी रिहान ने बताया कि उसकी दोस्ती बुनकर नगर के रहने वाले आरिश से हो गई थी। रेहान का कहना है कि जब उसे पता लगा कि आरिश के संबंध गलत प्रवृत्ति के लोगों से हैं, इसी के चलते रिहान ने दोस्त आरिश के साथ रहना बंद कर दिया। जिसको लेकर आरिश आए दिन रिहान को फोन कर बुलाने लगा। रिहान ने इनकार किया तो आरोपी आरिश शनिवार सुबह करीब 6 बजे रिहान के घर पहुंच गया। रिहान घर में सोया हुआ था। आरिश ने जैसे ही रिहान को आवाज दी और वह गेट पर आया, तभी आरोपी ने रिहान पर गोलियां चला दीं।
इस दौरान किसी तरह रिहान ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। आरोपी गोली चलाकर मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पीड़ित रिहान के परिवार वालों ने लिसाड़ी गेट थाने में की। आरोप है कि आरोपी आरिश दोपहर करीब 3 बजे फिर से रिहान के घर पहुंचा और उसे दोस्ती समाप्त करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान आसपास के लोगों ने आरोपी आरिश को पकड़कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी।
थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट संजय वर्मा का कहना है कि दोस्ती समाप्त करने पर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। गोलियां चलाने का भी आरोप है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार वालों से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।