मेरठ में आज खालसा हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारीयो द्वारा कावड़।
यात्रा 2023 के निःशिल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर मिटिंग हुई । मीटिंग में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान द्वारा बताया गया की शिविर में कावड़ भक्तो को लेकर किस तरह की व्यवस्था होंगी और कावड़ शिविर में कितने सदस्य कावड़ियों की सेवा के लिये शिविर में उपास्थित होंगे इस दौरान पदाधिकारियों ने कावड़ यात्रा शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की । इस बार भी हर साल की तरह संस्था द्वारा आगामी 12 जुलाई से शिवरात्रि तक कावड़ यात्रा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमे संस्था के डॉक्टर द्वारा नि शुल्क शिव- भक्तों को दवा दी जाएगी । इसी आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्ययोजना बनाई गई जहां निःशुल्क चिकित्सा सेवा दीं जाएंगी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पीएसी के सामने नाले के पास रुड़की रोड पर किया जाएगा । ये मार्ग शिव भक्तों के मेरठ ,हापुड़ ,गढ़, मुरादाबाद, बुलंदशहर मार्ग पर मेरठ में सबसे अधिक शिविर लगने वाला स्थान है जहाँ पुलिस की सुरक्षा और अन्य व्यवस्था 24 घण्टे बनी रहती है।