मेरठ :- स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाने वाले डॉक्टरो को किया सम्मानित।
पंजाब केसरी के द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सुदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया । इस दौरान लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप लगाने वाले डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह भी दिया गया जिसका उत्साह डॉक्टरों में देखने को मिला ।
इस दौरान मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप लगाई जाने वाली सीएचसी इंचार्ज अंकुर त्यागी ने कहा कि पंजाब केसरी की यह पहल सराहनीय है और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया लोगों तक खबरें सकारात्मक तरीके से पहुंचाती है जिसमें पंजाब केसरी का अहम योगदान है और पंजाब केसरी के द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण आयोजन में 200 से ज्यादा मरीजों को मुफ्त उपचार के साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क मुहैया कराई गई ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में इस तरीके का यह पहला आयोजन किया गया है जिसमें डॉक्टर को सम्मानित कर उनका प्रोत्साहन किया गया जिसके जरिए उनमें पॉजिटिविटी आती है और लोगों को इस बात का संदेश दिया जाता है की पत्रकारों के द्वारा इस तरीके का आयोजन किया जाना बहुत ज्यादा सराहनीय है और लोगों को इसका लाभ मिलता है जो कि उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है ।