https://youtu.be/fcWv7DynblY
<span;>जनपद में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में शिव भक्त शिव के जयकारे लगाते खूब दिखाई दे रहे है, शिव भक्त सेकड़ो किलोमीटर चल कर शिव की नगरी से गंगाजल लाकर शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाते है। शिवभक्तों की मान्यता है कि हरिद्वार से लाया गया जल से जब शिव के पण्डि का जल अभिशेक होता है ।
तो भगवान शिव अपने भक्तों से प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते है जिसके चलते शिव भक्त अपनी अपनी कामनाये लेकर हरिद्वार से गंगाजल लाते है और शिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करते है। ऐसे में शिवभक्त जब हरिद्वार से जनपद के रास्तो से गुजरते है तो उस समय का नज़ारा कुछ और ही होता है। जिसको देखने के लिए लाखों लोग इस पर्व पर कावड़ मार्ग पर देखने जाते है बता दे कि अपनी मनोकामनाएं मांगने के लिये लोग तरह तरह की कावड़ लेकर आते है।
इस बार कावड़ यात्रा में बद्रीनाथ धाम से लेकर केदारनाथ धाम ओर राम मंदिर की झाकिया भी देखने को मिल रही है तो वही शिव की मूर्तियां भी ओर सुंदर झाकिया भी भक्तो को अपनी ओर आकर्षित करती है यही नही दिल्ली से एक 60 साल की महिला शिव भक्त की माने तो पति के स्वर्गवास के बाद वे हर साल अपने पति की परम्परा को बनाये रखे है और आज भी उसी तरह हरिद्वार से गंगाजल लाती है महिला शिव भक्त की माने तो अपने 30 साल के पोते के साथ आज भी कावड़ यात्रा में शामिल है और शिवरात्रि के दिन दिल्ली के उत्तमनगर शिवमंदिर में जा कर जलाभिषेक करेंगी।