भूमाफियाओं ने शत्रु सम्पित्त में कर दी प्लाटिंग।
मेरठ। एक ओर सरकार शत्रु सम्पित्त को मुक्त कराने के प्रयास में जुटी है। वही भूमाफिया शत्रु सम्मत्ति पर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहे है। बुधवार को अब्दुल्लापुर के एक व्यक्ति ने डीएम कार्यालय में इसकी शिकायत करते हुए भूमाफियाओं से शत्रु जमीन केा मुक्त कराने की गुहार लगायी है।
डीएम कार्यालय पहुंचे अब्दुल्लापुर निवासी असद रजा नकवी ने बताया कि उनके पिता पिता मौ शाकिर अब्दुल्लापुर के काश्तकार है प्रार्थीगण के सहखातेदार शेर सिंह कुशवाहा व आबिद भी है। जो कि खसरा नं0-966 अब्दुल्लपुर मेरठ में स्थित है। प्रार्थी के पिता का नाम राजस्व अभिलेखो में दर्ज चला आ रहा है। जो कि खसरा नं0- 947,948,949, 950क में है जिस पर विपक्षीगण भूमाफिया हसन बहादुर निवासी अख्तर मस्जिद देहली गेट, आदम , सरफराज हुसैन व हसीन अब्बास व निवासी कोटला, घण्टाघर द्वारा अवैध रास्ता खसरा नं०- 948, 947, 949, 950क व 966 में खोलकर खसरा नं0 967, 968, 975, में अवैध कालोनी बनाई जा रही है। इस पर एक प्रार्थना पत्र 5 जून को को उप जिलाधिकारी को दी गयी थी। जिस पर मौके पर जाकर लेखपाल नायब तहसीलदार ने संज्ञान लिया तथा रिपोर्ट में यह कहा कि ग्राम अब्दुल्लापुर तहसील व जिला मेरठ में स्थित खसरा नं0-967 के काश्तकार के द्वारा खसरा नं० -966 मे खोली गयी चकरोड अवैध है जिसे पुलिस द्वारा रूकवाया जाना उचित होगा। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थना पत्र के साथ सलग्न है।
यह जानते हुये कि अब्दुल्लापुर तहसील सदर मेरठ में खसरा नं0- 967 में लगभग 250 वर्गमीटर शत्रु सम्पति है जो कि आज की तारीख में तकरीबन 40,00,000/- चालीस लाख रू0 की सम्पत्ति बैठती है। जिसके नाम खतौनी के आधार पर तदानुसार है। 1. कासिम अली पुत्र माशूक अली. 2. सिब्ते हसन पुत्र माशूक अली, 3. अजीजुल हसन पुत्र माशूक अली, 4. श्रीमति शब्बीर फात्मा पत्नी माशूक अली, 5. श्रीमति कनीज बानो पुत्री मुराद हुसैन, 6. जाबर बानो पुत्री मुराद हुसैन, 7. श्रीमति जिनमुल फात्मा पुत्री मौहम्मद मुश्ताक, B. श्रीमति रहमत बानो पुत्री मौहम्मद मुश्ताक 9 सैययद इनाम पुत्र