मेरठ। आगामी 15 जुलाई को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए मेरठ का पुलिस प्रशासन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। अधिकारियों के आदेश पर बम निरोधक दस्ता शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में पड़ने वाले कांवड़ शिविर सहित संदिग्धों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।
बुधवार को बम निरोधक दस्ते ने भावनपुर, परीक्षितगढ़, मवाना सहित दौराला कांवड़ मार्ग पर बने कावड़ सिविरों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बम निरोधक दस्ते ने सघन चेकिंग करते हुए आने-जाने वाले वाहनों को भी रोककर उनकी तलाशी ली। इस दौरान किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक व संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम निरोधक दस्ते के इंचार्ज सब इंस्पेक्टरसतेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर किसी तरह की भी चूक नहीं की जा रही है। 24 घंटे टीमें लगातार कांवड़ मार्ग वह जिले के अन्य स्थानों पर लगे कांवड़ शिविरों की सघन तलाशी अभियान चला रही है उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है सब इंस्पेक्टर ने शहर की जनता से अपील की है, कि अपने वाहन को लावारिस हालत में कही भी खड़ा न करें। और संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखें अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत डायल 112 या बम निरोधक दस्ते की टीम को जानकारी दें।ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से बचाया जा सके।