मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में 08 दिसंबर 2023 से चल रहे निशुल्क एडवांस कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम (सत्र 2023-24)का समापन दिवस शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को नमन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. ऋचा राणा के द्वारा दिसंबर माह से संचालित निशुल्क एडवांस कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि इस तीस दिवसीय एडवांस कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम में बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को पंजीकृत किया गया।छात्राओं को इस प्रशिक्षण में आईसीटी में एडवांस कौशल में प्रशिक्षित किया गया।छात्राओं को इंटरनेट,जीमेल,गूगल मीट ऑनलाइन फाइल कन्वर्जन, सीवी/ रिज़ूमे बनाना आदि कौशलों में प्रशिक्षित किया गया। छात्राओं को प्रत्येक बिंदु पर प्रैक्टिकल नॉलेज दी गई। प्रत्येक छात्रा का प्रेजेंटेशन तथा प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रशिक्षकों द्वारा मूल्यांकन भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.)अंजू सिंह ने सभी पंजीकृत छात्राओं को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर का उपयोग हमारे जीवन के हर पहलू में किया जा रहा है। कंप्यूटर ने हमारी दुनिया को बदल दिया है और यह हमारे जीवन को आसान, अधिक कुशल और अधिक उत्पादक बना रहा है।अत: कम्प्यूटर का ज्ञान वर्तमान समय में अत्यधिक महत्वपूर्ण है, इसीलिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय में छात्राओं हेतु निशुल्क चलाया गया है। जिससे छात्राएं कम्प्यूटर की एडवांस जानकारी प्राप्त कर सकें तथा आत्मविश्वास पूर्वक अपने कार्य को सभी के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।
अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा कुछ छात्राएं, जो पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान सबसे अधिक सक्रिय, नियमित एवं अनुशासित रहीं, उन्हें प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया गया। इन छात्राओं में प्रथम स्थान सोनिया (बीएससी प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान इति मित्तल (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं तृतीय स्थान पूजा चौहान (बीएड. प्रथम वर्ष) एवं गीतांजलि यादव (बीएससी प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर डॉ. लता कुमार डॉ. एसपीएस राणा, डॉ.उषा साहनी, डॉ.शालिनी सिंह एवं डॉ. रतन सिंह की गरिमामयी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर प्रशिक्षण समिति के संयोजक डॉ.गौरव द्वारा किया गया।