मेरठ में रविवार की सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। मेरठ रैपिड निर्माधिनकार्य के लिये ट्रैक जोड़ने वाली मशीन को क्रेन से यार्ड में ले जाया जा रहा था। दिल्ली रोड के माधवपुरम के पास ट्रैक मशीन से ओवरलोड होने के कारण क्रेन से नीचे पलट गई। गनीमत ये रही कि बारिश की वजह से सड़क पर कोई नही था नही तो आज सुबह बड़ा हादसा हो सकता था। एनसीआरटी की बड़ी लापरवाही आज हादसे की वजह बन सकती थी। जिसकी वजह से लम्बा जाम लग गया। एलएनटी कर्मचारियों ने रूट डायवर्ड कर ट्रैफिक को चालू करहकर राहत की सांस ली।
तीन साल से दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल निर्माधिकार्य चल रहा है। निर्माण के दौरान कई बार बड़े हादसे हो चुके है। कुछ दिन पहले निर्माधिकार्य रैपिड रेल ट्रैक पर रखा जा रहा था जिसका पिलर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इससे पहले भी लापरवाही के चलते कई बड़े हादसे हो चुके है और कई मजदूरों को इसके चलते अपनी जान तक गवानी पड़ी है। उसके बाद भी एलएनटी सावधानी नही बरत रही है जिसकी लापरवाही सामने आती दिखाई देती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली रोड पर रविवार के दिन सामने आया है। जहा दिन निकलते ही एएलटी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हादसा होता हुआ टल गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार को रैपिड रेल निर्माधिकार्य के लिये ट्रैक जोड़ने वाली मशीन को क्रेन से शताब्दी नगर स्थित यार्ड में लेजाया जा रहा था। जैसे ही मशीन दिल्ली रोड स्थित माधवपुरम द्वार पर पहुची तभी ट्रेक मशीन ओवरलोड होने की वजह से पलट गई। गनीमत रही कि मशीन की चपेट में कोई कर्मचारी या राहगीर नही आया। ओर हादसा टल गया। वही लोहे का गार्डर गिरने की आवाज़ पर काम कर रहे कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए।
मशीन के पलटने से दिल्ली रोड बाधित हो गया है। वही एक किलोमीटर लम्बे जाम में यात्रियों के सर्दी में पसीने छूट गये है। हादसे की जानकारी के बाद थाना टीपी नगर पुलिस और एनटीआरसी के लोगो ने रूट डायवर्ड करा कर जाम को खुलवाया। जाम खुलने से लोगो ने राहत की सांस ली ।