उत्तर प्रदेश एटीएस ने रूस में भारतीय दूतावास में काम करने वाले कर्मचारी को मेरठ से गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र सीवाल का नाम यह कर्मचारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों आईएसएस के लिए काम कर रहा था। सतेंद्र मास्को में भारतीय दूतावास में तैनात है। वह मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। सतेंद्र 2021 में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी IBSA के पद पर तैनात था।
एटीएस ने बताया कि सतेंद्र भारत से जुड़ी अहम सूचनायें पाकिस्तान को देता था। ये पाकिस्तानी हैंडल्स के सम्पर्क में था। एटीएस मेरठ की यूनिट ने सतेंद्र से पूछताछ की जिसमे सतेंद्र ने जासूसी करने जैसी बात को कबूला है। एटीएस को उसके पास से 2 मोबाइल आधार कार्ड पेन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये है। यूपी एटीएस के अधिकारी सतेंद्र से पूछताछ कर रहे है।
एटीएस के मुताबिक आई एस आई हैंडल्स ने विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को बहला फुसला कर ओर पेसो का लालच लेकर उन लोगो से काम लेते है। एटीएस को इनपुट मिलने के बाद टीम एक्टिव हुई। ओर सतेंद्र सिवास पर नजर रखना शुरू किया। जब उसकी जासूसी के सबूत पुख्ता हुए तो उसको एटीएस ने पूछताछ करने के लिए बुला लिया गया है।