15 अगस्त 2024 को डीएवी शास्त्री नगर, मेरठ के प्रांगण में ‘स्वतंत्रता दिवस’ के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 14 अगस्त 2024 को प्राइमरी विंग द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता के रक्षकों की वेशभूषा को अंगीकार कर उनके प्रति अपने भावों को प्रेषित किया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 अगस्त 2024 को मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अमित अग्रवाल, विधायक, उत्तर प्रदेश ने अपनी उपस्थिति से स्वतंत्रता समारोह के उत्साह को द्विगुणित कर दिया।
सर्वप्रथम हमारे राष्ट्र का विजय प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर तथा ओजस्विता से परिपूर्ण राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम का सूत्रपात किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि माननीय श्री अमित अग्रवाल जी को नई पौध, स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर अभिवादन किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ओजस्वी एनसीसी कैडेट्स ने उमंग एवं उत्साह के साथ परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सेल्यूट किया एवं चार सदनों क्रमशः लक्ष्य, निर्भय, शौर्य एवं तेजस द्वारा एकाग्रता, अटूटता एवं समग्रता की प्रतीक मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज एवं माननीय अतिथि को सेल्यूट किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अमित अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हमें कई वर्षों के संघर्षों के पश्चात मिली है, कई लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर करके हमारे राष्ट्र को आजाद करवाया है और इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हमें दृढ़प्रतिज्ञ होना चाहिए कि हम भी अपने राष्ट्र की उन्नति और विकास मैं अपनी सहभागिता प्रदान करें।
राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण गीत ‘ये दुनिया जान ले, हमें पहचान ले कि हम सब एक हैं’ ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों ने स्वस्थता एवं सहभागिता की प्रतीक पी टी ड्रिल की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को रोमांचित किया। कक्षा छठी एवं सातवीं के बच्चों ने युगों से हमारे देश की आन-बान-शान को बनाए रखने वाले योगाभ्यास की प्रस्तुति दी। ‘कंधों से मिलते हैं कंधे, कदमों से कदम मिलते हैं’ एवं राष्ट्रीय प्रेम से परिपूर्ण गीतों पर अभूतपूर्व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थियों ने खूब वाह-वाही लूटी।
डाॅ अल्पना शर्मा जी, (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल, यू पी जोन, ए) ने विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मूल अर्थ को समझने एवं अपने गौरवमई राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे सकारात्मक कदम हमारे राष्ट्र की उन्नति के रास्ते मजबूत करते हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने अथक प्रयासों से अपने राष्ट्र का नव निर्माण करने की सोच रखनी चाहिए, यही प्रयास हमारी मिट्टी के प्रति हमारा प्रेम प्रदर्शित करते हैं।
अंततः प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने समस्त विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।