मेरठ के परतापुर स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगी। आग इतनी भयानक थी कि फैक्टरी में मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका थी। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी मजदूरों को निकाल लिया गया। आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है। वही फैक्टरी के नुकसान की अगर बात करे तो इसका आकलन अभी नही किया जा सकता है लेकिन देखने से यही प्रतीत होता है कि आग लगने से फैक्टरी का सारा सामान जलकर राख हो चुका है।
घटना मेरठ परतापुर के काशी इंडस्ट्रियल एरिया की है। जहा एक गद्दा फैक्ट्री से उठ रहा धुआं 2 किमी दूर से दिखाई दे रहा था। वही आसपास के लोगो की भीड़ बता रही थी कि कही कोई बड़ी घटना तो नही है लेकिन सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फैरबग्रेड कि टीम ने मौके पर पहुच कर मोर्चा संभाला और लोगो को वहां से हटाया गया। लोगो की माने तो काफी मजदूर फेक्ट्री में मौजूद होने की आशंका थी जिसकी फैरबग्रेड टीम ने रेस्क्यू कर वहां से मजदूरों को बाहर निकाला। आग इतना भयानक रूप ले चुकी थी कि फैक्टरी से लगतर केमिकल के ड्रम फटने की आवाजें सुनाई दे रही थी। वही फायर बिग्रेड की 7 गाड़ियां मौके पर है और गाड़ियों को बुलाया गया है। वही मेला नोचन्दी में मौजूद फायर ब्रिगेड की भी गाड़ियों को मौके ओर बुलाया गया ताकि आग को बुझाया जा सके। ओर काफी देर तक चले इस रेस्क्यू को सफलता पूर्वक पूरा किया गया और आग पर काबू पा लिया गया।
सीएफओ संतोष राय के मुताबिक, गद्दा फैक्ट्री का नाम अमोरी इंटरनेशनल है। उसके अंदर कपड़ा, चमड़ा-रैक्सीन के सामान बड़े पैमाने पर हैं, उन्हीं में आग लगी है। हादसे के कारण अभी पता नहीं चले हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही 7 गाड़िया मौके पर बुलाई गई थी। और दो गाड़ियों को नोचन्दी से बुलाया गया था। आग ज्यादा उग्र थी लेकिन काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है किसी प्रकार की कोई जान हानि नही है।