मेरठ। तेजगढ़ी से एल ब्लॉक जाने वाले रास्ते में एल ब्लॉक पुल के पास अब हादसा होने से बचा जा सकेगा। लगातार हाे रही दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क के बीच में डिवाइडर बना कर उस पर रैलिंग लगा दी गयी है।
बता दें तेजगढ़ी से एल ब्लॉक की ओर जाने वाली रोड पर ए ब्लॉक पुल से पहले और ई ब्लॉक पुल के नीचे सड़क के बीच डिवाइडर न होने के कारण हर सप्ताह एक दो हादसे हो रहे थे। हादसे के कारण काफी अपनी जान गंवा चुके थे। लगातार हो रहे हादसों के कारण लोगों ने इसके लिए प्रशासन व निगम को पत्र लिखा। हादसों को देखते हुए पार्षद सुमित मिश्रा ने सांसद राजेन्द्र को पत्र लिखा । जिस पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने नगर आयुक्त को सड़क के बीच में डिवाइडर लगाने के लिए पत्र लिखा। उस पर पत्र पर नगर आयुक्त ने प्रस्ताव को पास कर दिया। जिसके बाद ई ब्लॉक से पुल तक व पुल के दूसरी ओर एक ब्लाॅक तक सड़क के बीच डिवाइडर बना कर रैलिंग लगाने का किया जा रहा है। इससे हादसों को काफी हद तक रोका जा सकेगा। लोगों ने सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने लगाने से खुशी जताई है।