मेरठ। लोकसभा चुनाव की चुनाव आयुक्त द्वारा तिथि घोषित होते ही पुलिस ् प्रशासन व नगर निगम हरकत में आ गया है। शहर व देहात में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए पोस्टर होर्डिंग व वाल पेंटिंग का हटाने कार्य आरंभ हो गये। कर्मचारियों ने शहर भर में लगे होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद निगम पूरी तरह एक्टिव हो गया । निगम की जेसीबी मशीन सड़कों पर उतर गयी। इस दौरान शहर व देहात में मुख्य मार्ग पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग को उतारा गया। दिवाराें पर लगे पोस्टर बैनर व वाल पेंटिंग को कलर किये गए है।
बता दे कि अचार सहिता लगने के बाद चुनाव आयुक्त द्वारा तिथि घोषित कर दी गई है। वही चुनाव होने से पहले किसी भी प्रकार की राजनीतिक होर्डिंग पोस्टर को उतारे जा रहे है।