मेरठ के गंगानगर एनएच-34 स्थित इंचौली थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता को उसके तीन परिचित युवक बंधक बनाकर जंगल में ले गए। अन्य दोस्तों को वीडियो कॉल पर लेकर अधिवक्ता को नग्न कर बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटा। पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया। विरोध करने पर हौज में मुंह डुबो दिया। किसी तरह अधिवक्ता नग्न हालत में दो किलोमीटर तक खेतों में दौड़कर हाईवे पहुंचे और लोगों से मदद मांगी। रजपुरा चौकी पुलिस को जब घटना बताई तो पुलिस ने घटनास्थल इंचौली थाने का बता दिया। पीड़ित की तहरीर पर इंचौली थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
30 वर्षीय अधिवक्ता कुछ समय पहले तक मेरठ कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। पांच महीने पहले वह गुवाहाटी जीमें शिफ्ट हो गए। तीन दिन पूर्व वह अपने कागजात में गड़बड़ी ठीक कराने में सीसीएसयू में आए थे। यहां पर कई दिन लगने के कारण गंगानगर के एक होटल न में रुक गए। रविवार शाम को उन्हें दो परिचित गौतम सिवाच और कमल गुर्जर परिचित मिल गए। उन्होंने अधिवक्ता से शादी की दावत देने के लिए कहा। जिसके बाद अधिवक्ता उनके साथ चले गए। बक्सर टेंपो स्टैंड के पास बातचीत के दौरान एक युवक ने अधिवक्ता की पत्नी के फोटो पर अभद्र टिप्पणी कर दी।
अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो दोनों ने अपने साथी विशाल को बुला लिया। तीनों युवक रात आठ बजे अधिवक्ता को जबरन बाइक से सिखेड़ा रजबाहे के किनारे स्थित नलकूप पर लेकर पहुंचे। तीनों ने अन्य दोस्तों को लाइव कॉल किया। अधिवक्ता को नग्न कर दिया। बेल्ट और डंडे से बुरी पीटा। पानी मांगा तो उसे पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया। करीब एक घंटे तक आरोपी दरिंदगी करते रहे। आरोपियों ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला। वीडियो कॉल पर मौजूद एक दोस्त ने कहा कि यह वकील है पुलिस में शिकायत कर देगा। इस पर एक आरोपी ने कहा कि यह जिंदा रहेगा तभी किसी को कुछ कहेगा।
बाद तीनों आरोपी उससे छीने गए रुपये से शराब खरीदने गए। धमकी दी कि अगर यहां से भागा तो जिंदा नहीं रहेगा। तीनों के जाने के बाद अधिवक्ता नग्न अवस्था में दो किलोमीटर खेतों में दौड़कर एनएच-34 पर पहुंचा। वहां लोगों से मदद मांगी। एक युवक ने उनको कपड़ा दिया। कुछ दूरी पर स्थित गंगानगर की रजपुरा चौकी को सूचना दी गई। वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पूछकर बताया कि यह इंचौली थाने में लगता है। फैंटम पर तैनात पुलिसकर्मी गंगानगर स्थित होटल के कमरे तक छोड़कर आए। सोमवार रात पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि अधिवक्ता की सभी के साथ में शराब पीने की बात सामने आई है। अधिवक्ता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज भी चेक की जा रही है। जो भी सामने आएगा, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।