एयरटेल बिजनेस ने 20 मिलियन स्‍मार्ट मीटर्स को पावर-अप करने के लिये इंटेलिस्‍मार्ट के साथ साझेदारी की

एयरटेल बिजनेस ने 20 मिलियन स्‍मार्ट मीटर्स को पावर-अप करने के लिये इंटेलिस्‍मार्ट के साथ साझेदारी की

Share This Post

मेरठ : भारती एयरटेल (“एयरटेल”), भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक है, ने आज इंटेलिस्‍मार्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्‍वपूर्ण साझेदारी किए जाने की घोषणा की है। इंटेलिस्‍मार्ट एक अग्रणी स्‍मार्ट मीटरिंग एवं डिजिटल समाधान प्रदाता है और इस साझेदारी के तहत 20 मिलियन स्‍मार्ट मीटर्स को पावर-अप किया जाएगा। यह क्‍लाउड और एनालिटिक्‍स के साथ स्मार्ट मीटरिंग एप्लिकेशन जैसे हाई एंड सिस्‍टम्‍स में एयरटेल का प्रवेश भी दिखाती है। यह देश में स्‍मार्ट मीटरिंग के क्षेत्र में इस तरह कीसबसे बड़ी डील है और यह विभिन्‍न सेक्‍टर्समें एयरटेल के तेजी से बढ़ रहे आईओटी डिप्‍लॉयमेंट के लिये महत्‍वपूर्ण योगदान देगी।

एयरटेल के आईओटी प्रस्‍ताव में इसके स्‍वामित्‍व वाला प्‍लेटफॉर्म ‘एयरटेल आईओटी हब’ शामिल है। यह स्‍मार्ट मीटर्स की एडवांस्‍ड एनालिटिक्‍स से ट्रैकिंग और निगरानी में कंपनी की मदद करेगा। यह टेल्‍को ग्रेड सिक्‍योरिटी से समृद्ध बेहद उच्‍च विश्‍वसनीयता भी बनाकर रखेगा। आईओटी हब एयरटेल के अपने क्‍लाउड नेटवर्क पर है। इससे एंटरप्राइज यूजर्स को काफी सुरक्षित एवं शानदार तरीके से अरबों उपकरणों तथा प्रयोगों से जुड़ने और उन्‍हें प्रबंधित करने की क्षमता मिलेगी।

एयरटेल बिजनेस(इंडिया) के सीईओ गणेश लक्ष्‍मीनारायणन ने इस उपक्रम के बारे में कहा, ‘‘हमने देश के सबसे बड़े आईओटी इनेबलर के तौर पर बाजार में अपनी स्थिति को और भी मजबूत किया है। एयरटेल बिजनेस के लिये आईओटी सबसे तेजी से बढ़ रहे बिजनेस सेगमेंट्स में से एक है। और इस डील के साथ हम 250 मिलियन पारंपरिक मीटर्स को स्‍मार्ट मीटर्स के रूप में डिजिटाइज करने के लिये भारत सरकार के लक्ष्‍यमें महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने की रणनीतिक स्थिति में हैं। अपने प्‍लेटफॉर्म पर देशभर के उपकरणों को कनेक्‍टकरने के साथ हम आईओटी के बाजार में अपनी मौजूदा हिस्‍सेदारी 55.4%(वित्‍त–वर्ष 23-24 की पहली तिमाही तक) को असाधारणदर से बढ़ाएंगे।’’

इंटेलिस्‍मार्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रा. लि. के एमडी एवं सीईओ अनिल रावल ने कहा,‘‘भारत का स्‍मार्ट मीटरिंगप्रोग्राम विद्युत वितरण के क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये महत्‍वपूर्ण कदमों में से एक है। स्‍मार्ट ग्रिड्स के लिये स्‍मार्ट मीटर्स महत्‍वपूर्ण होते हैं और वे पावर सिस्‍टम के डिजिटलाइजेशन की कोशिशों का आधार हैं। भारत में स्‍मार्ट मीटर्स के सबसे बड़े पोर्टफोलियोज में से एक पर क्रियान्‍वयन की तैयारी के साथ हम इस सेक्‍टर में सबसे सक्षम और योग्‍य भागीदारों में से कुछ पर भरोसा कर रहे हैं। इस प्रकार विभिन्‍न समाधान मिलेंगे और हमारे एडवांस्‍ड मीटरिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (एएमआई) समाधानों का सफल डिप्‍लॉयमेंट हो सकेगा। हमें विश्‍वास है कि एक रणनीतिक भागीदार के रूप में एयरटेल का जुड़ना मजबूत गठजोड़ बनाने के हमारे लक्ष्‍य की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम होगा। इस प्रकार एक मजबूत और सुरक्षित क्‍लाउड-आधारित सेलुलर कम्‍युनिकेशन नेटवर्क के साथबुनियादी ढांचे के हमारे समाधानों को मजबूती मिलेगी।’’

भारत सरकार ने अगले पाँच वर्षों में 250 मिलियन पारंपरिक मीटर्स को स्‍मार्ट मीटर्स से बदलने का महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍यतय कियाहै। यह एएमआई पहल का हिस्‍सा है। एयरटेल आईओटी अपनी अनूठी क्षमताओं से सरकार के इस लक्ष्‍य को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है। भारत सरकार के सहयोग से पावर सेक्‍टर के डिजिटाइजेशन द्वारा इस सेक्‍टर में पारदर्शिता एवं उपभोक्‍ता के लिये उनके अनुकूल उपायों की शुरूआत होगी। इससे स्‍मार्ट मीटर्स जैसेनए-नए आविष्‍कारआम हो जाएंगे।

Leave a Reply

More To Explore

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »

मोदी रबड़ कंपनी से 100 करोड़ रुपये का ग्रह कर लेगा नगर निगम

मोदी रबड़ को सरकार से लीज पर मिली 117 एकड़ जमीन जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेचे जाने के मामले में प्रशासन ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। मोदी रबड़ पर नगर निगम के हाउस टैक्स के 100 करोड़ रुपये बकाया थे। बताया जा रहा है कि हाउस

Read More »

बाल दिवस के मौके पर फन ब्लास्ट कार्यक्रम का आयोजन

वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल दिल्ली बाईपास स्थित शाखा में बाल दिवस और विद्यालय की स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनोरंजन और उत्सव से भरपुर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ० कृष्णकांत दवे, विद्यालय के प्रधानाचार्या, कैंपस डायरेक्टर डॉ० प्रताप

Read More »

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका पर एसएसपी से लगाई परिजनों ने गुहार

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव से एसएसपी कार्यालय पहुंचे कश्यप समाज के एक परिवार ने अपने सदस्य के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर उनके देवर रवि का एनकाउंटर

Read More »

यूपी 112 पर कॉल कर पिआरवी को किया जा रहा था गुमराह,कॉल पर दी जाती थी झूठी खबर

मेरठ में पुलिस के साथ एक युवक का अजीबोगरीब रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। यहां 11 महीने से एक शख्स यूपी-112 को फर्जी सूचना दे कर पुलिस को परेशान करता रहा। उसने 434 बार झूठे झगड़े आदि की फर्जी सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस वाले

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »