अलीगढ़ – अलीगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के दौरान हाथरस संसदीय क्षेत्र के लिए इगलास विधानसभा के लहौसरा इलाके में मतदान करने गई बुजुर्ग महिला की मौत हो गई . 83 वर्षीय महिला का नाम रामवती है. बताया जा रहा है कि वह करीब चार बजे मतदान केंद्र पर वोट डालने गई थी. मतदान करके कमरे से बाहर निकलने पर वह बेहोश हो गई . वहीं करीब के ही वृंदा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया. इगलास विधानसभा का यह लहसरा बूथ नंबर 77 है. बताया जा रहा है कि आज तेज धूप भी थी. जिसके चलते जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र पर शेड, मेडिकल सपोर्ट , पेयजल व्यवस्था करने का दावा किया था।
विधानसभा इगलास में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण का वोट लहोसरा में डाला जा रहा था. इस दौरान 83 साल की वृद्ध रामवती वोट डालने के लिए बूथ संख्या 77 पर चार बजे के दौरान मतदान करने गई. इस दौरान रामवती बेहोश हो गई. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा वृंदा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने रामवती को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के पुरुष और महिलाओं को घर पर ही मतदान की व्यवस्था करवाई थी. इसकी जिम्मेदारी स्थानीय बीएलओ को दी गई थी, लेकिन महिला का वोट देने जाना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि महिला को दिल का दौरा पढ़ने से निधन हुआ है।
आलोक सिंह
अलीगढ़
9837830535