नई दिल्ली। ट्रेनों को पटरी से उतारने की हाल में सामने आई साजिशों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने अब सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए सभी ट्रेनों में कैमरे लगाने का फैसला किया है। ट्रेनों के साथ-साथ पटरियों और उनके आसपास भी कैमरे की नजर होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि यह निर्णय यात्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया गया है। ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिशों पर उन्होंने कहा, रेलवे ने विभिन्न राज्यों के पुलिस प्रमुखों से रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ाने को कहा है।
वैष्णव ने बताया कि ट्रेनों के इंजन के आगे, साइड में और गार्ड कोच पर कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही ट्रेन की बोगियों और सुरक्षा के लिहाज से रेल गाड़ी पर लगे कैटल गार्ड पर भी कैमरे लगेंगे। वैष्णव ने कहा कि कैमरे लगाने के लिए तीन महीने में निविदा जारी की जाएगी। एक डाटा सेंटर भी बनाया जाएगा, जहां इन कैमरों से मिले डाटा को रखा जाएगा।