मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर 15 मई से शुरू हुए 13वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में खेले गये फाइनल मुकाबले में राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने आईटीआई क्रिकेट एकेडमी इलेक्ट्रॉनिक्स को हराकर अंडर- 14 ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टॉस राधा गोविंद के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। आईटीआई क्रिकेट एकेडमी इलैक्ट्रॉनिक्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। जवाब में राधा गोविंद पब्लिक स्कूल ने 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। बैटिंग जिवेश 37. तरुण 30 व यश ने 29 रन बनाये।
बॉलिंग जय यादव को 2 यश, सभी आर्यन को 1-1 विकेट मिली।
मैच का मैन ऑफ दी मैच जिवेश बैस्ट बैड्समैन हनी बैस्ट बॉलर आर्यन त्यागी बी०एन०जी० इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल व मैन ऑफ दी सिरीज आई०टी०आई० व बैस्ट कंच आई०टी०आई० के मान को दिया गया। आज समापन व पुरूस्कार वितरण सपा नेता विपिन मनोठिया व शिवानन्द सिंह पिता स्व० अरुण सिंह अन्ना के द्वारा पांचों टीमों को मूवमेंटो देकर व प्रमाण पत्र व उपविजेता व विजेता को ट्रॉफी देकर सभी टीमों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सी०पी० अग्रवाल प्रिंसिपल आई०टी०आई०. उदयवीर सिंह संदीप सिंघल, व कुलदीप चौधरी, असद आदि लोग उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कल 10 बजे कॉपोरेट टीमों को रंगीन पौशाक दी जायेगी।
धन्यवाद ।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी