मेरठ। थाना खरखोदा क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एंबुलेंस चालक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। इस दौरान एंबुलेंस चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस व कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनो कारों को कब्जे में लेकर जांचपडताल आरंभ कर दी है।
जागृति विहार निवासी राजू बुधवार को मेरठ से एक मरीज को हापुड़ लेकर गया था। वापस लौटते समय राजू ने एंबुलेंस में एक सवारी को बैठा लिया। रास्ते में शराब लेकर पीने के बाद एंबुलेंस को तेज स्पीड पर लेकर चलने लगा। जैसे ही एंबुलेंस खरखौदा क्षेत्र के स्थित डीएवी कॉलेज के पास पहुंची तभी सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से टक्कर हो गई।हादसे में एंबुलेंस का चालक राजू और सवारी के रूप में बैठा बागपत निवासी फजरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टक्कर लगने से दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गयीं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
अलीगढ़ निवासी स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक हरेंद्र का कहना है कि वह काम से मेरठ आए थे। लौटते समय तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस ने रॉन्ग साइड लाकर उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं लगी। हरेंद्र ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।