मेरठ। लखनऊ से मेरठ की यात्रा के दौरान आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की सीट भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा कब्जा कर लिए जाने के मामले में उनके द्वारा दो लाख रुपए मुआवजा मांगे जाने की याचिका पर लखनऊ के उपभोक्ता फोरम ने रेल मंत्रालय से जवाब मांगा है।
अमिताभ ठाकुर ने अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने सितंबर 2023 में एसी चेयर कार में राजरानी एक्सप्रेस में टिकट कटाया था किंतु उनकी सीट सहित पूरे कोच में रैली से लौट रहे लोगों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया था।इस दौरान उनके द्वारा कई बार रेल मंत्रालय को ट्वीट कर जानकारी दी गई पर किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।अतः उन्होंने 20000 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से 10 घंटे की यात्रा के लिए दो लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है।उपभोक्ता फोरम लखनऊ के अध्यक्ष ने वाद को पोषणीय पाते हुए उसे दर्ज कर रेल मंत्रालय को 7 फरवरी 2024 तक जवाब दाखिल करने को कहा है।