मेरठ
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पूर्व मंत्री हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक के खिलाफ खोला मोर्चा

मेरठ । पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बुधवार को मेरठ पहुंचे हैं। यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्यमंत्री और हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला। पूर्व आईपीएस ने राज्यमंत्री पर अपने पद का दुरुपयोग करने और सरकारी कामों का ठेका अपने का दुरुपयोग करने और सरकारी कामों का ठेका अपने बहनोई, साले को दिलवाकर सरकारी नियमों के उल्लंघन करने, अवैध कालोनी निर्माण में हिस्सेदारी सहित तमाम आरोप लगाए हैं।
सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यूपी शासकीय नियमावली के अनुसार कोई विधायक, मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कामों या सरकारी लाभ के लिए ठेका किसी सगे संबंधी, रिश्तेदार को नहीं दे सकता। इसके बावजूद भाजपा के राज्यमंत्री दिनेश खटीक अपने पद का दुरुपयोग कर नियमों के विपरीत जाकर सगे रिश्तेदारों को काम दिलवा रहे हैं। पूर्व आईपीएस ने आरोप लगाया कि राज्य मंत्री ने अफसरों पर अनुचित दवाब बनाकर ये ठेके दिलवाए हैं। अमिताभ ठाकुर ने मीडिया को दो लिस्ट भी सौंपी है। जिसमें उन्होंने उन कामों का जिक्र किया जिनके ठेके राज्यमंत्री ने सगे संबंधियों को दिलवाए। साथ ही उन्होंने यह शिकायत सीएम को भेजकर जांच कराने की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले पर जब राज्यमंत्री से बात करने का प्रयास किया गया उनका फोन बंद था।
कुछ दिन पहले विवादित राज्य मंत्री दिनेश खटीक का मवाना, सीना गांव निवासी एक युवक को फोन पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो मामले में भी पूर्व आईपीएस ने सवाल उठाए। अमिताभ ठाकुर ने कहा एक सामान्य व्यक्ति का अगर धमकी देता ऑडियो सामने आता तो अब तक उस पर रासुका लग चुकी होती। लेकिन ऑडियो राज्यमंत्री दिनेश खटीक का है इसलिए इस पर अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ। राज्यमंत्री एक युवक, पत्रकार को सात पुश्तें याद रखेंगी की धमकी दे रहे हैं। कहा कि राज्य मंत्री के बहनोई की अपनी कंपनी पर सरकारी काम लिया जा रहा है। सरकार इन तथ्यों की जांच करे। तथ्य सही हैं सरकार ऐसे व्यक्ति को तत्काल मंत्री परिषद से निष्कासित किया जाए। उन्होंने बताया इस मामले को लेकर वह लोकपाल व हाई कोर्ट तक जाएंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए है। सरकार एक आंख से काम रही है। उसे केवल विपक्ष के लोग दिखाई दे रहे है। उनकी पार्टी का चाहे नेता व चाहे मंत्री वह गलत काम करते हुए दिखाई नहीं दे रहा है।
9 अवैध कालोनियों में राज्यमंत्री का हिस्सा
उन्होंने कहा कि मंत्री दिनेश खटीक के संबंध में यह शिकायत प्राप्त हुई है कि मेरठ में 9 कॉलोनी में उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहभागिता है। ये अवैध कॉलोनी किला रोड आकाशवाणी के बराबर, मवाना रोड पर एफआईटी कॉलेज के पास, कृष्ण लोक कॉलोनी के बराबर, अयोध्या कुंज कॉलोनी के बराबर, मवाना रोड से गुर्जर चौक वाले रास्ते पर, अमहेड़ा बिजली घर से आगे, अम्हेडा बंबा सिवाया रास्ते पर ट्रांसलम स्कूल परिसर तथा जेपी रेजिडेंस के अंदर आम के बाग में बताए गए हैं।
एमडीए को हो रही अरबों के राजस्व की हानि
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये अवैध निर्माण से मेरठ विकास प्राधिकरण को अरबों रुपए के राजस्व हानि होने आरोप है किंतु इन तथ्यों की पूरी जानकारी के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मंत्री के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप हैं।
इसके अलावा मंत्री दिनेश खटीक द्वारा जल शक्ति मंत्री होने के बाद भी अपने सगे बहनोई सचिन कटारिया को अपने ही विभाग में सरकारी ठेके देने की शिकायत भी मिली है। दिनेश खटीक पर खंड विकास क्षेत्र, हस्तिनापुर के ग्राम सभा सैदपुर फिरोजपुर और रामराज, अनूप शहर गंगानगर शाखा, नगर पंचायत दौराला और नगर पंचायत परीक्षितगढ़ मैं अपने पद का दुरुपयोग कर अपने साले सचिन कटारिया और अजय को ठेका दिलवाने और आउटसोर्सिंग का काम दिलवाने का आरोप है।
अमिताभ ठाकुर ने सैदपुर फिरोजपुर ग्राम के वर्ष 2019-20 और 2021 20-21 के ट्रांजैक्शन अभिलेख प्रस्तुत किए, जिसमें कटारिया ट्रेडर्स के नाम से क्रमशः 16.62 लाख तथा 26.56 लाख अर्थात कुल लगभग 43 लख रुपए गए हैं. उन्होंने कहा कि कटारिया ट्रेडर्स के प्रोपराइटर स्वयं मंत्री के साले सचिन कटारिया बताए गए हैं, जो बिजली विभाग में सहायक अभियंता बताए जाते हैं।
भारत के गठबंधन करेंगे
पूर्व आईपीएस ने कहा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वह अपने साथ छवि वाले प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा जहां पर उनका प्रत्याशी नहीं होगा वहां पर इंडिया का समर्थन करेंगे।
मेरठ
भारती फाउंडेशन का गुणवत्ता सहायता कार्यक्रम भागीदार सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाता है

मेरठ : भारती फाउंडेशन द्वारा गुणवत्ता सहायता कार्यक्रम (क्यूएसपी) विभिन्न हस्तक्षेपों के माध्यम से छात्रों के बीच व्यापक विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। सरकारी स्कूलों में अनुकूल शिक्षण माहौल के निर्माण पर जोर देते हुए, क्यू-एस-पी ने छात्रों और शिक्षकों दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। कार्यक्रम ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 850 से अधिक भागीदार सरकारी स्कूलों में छात्रों के समग्र विकास और स्कूल के माहौल में समग्र सुधार के लिए सह-शैक्षणिक हस्तक्षेप की सफलतापूर्वक सुविधा प्रदान की है। कार्यक्रम से 3.5 लाख से अधिक छात्र और 13,000 से अधिक शिक्षक लाभान्वित हुए हैं।
QSP के तहत और DIET, दुमका के सहयोग से हाल ही में झारखंड के दुमका में आयोजित एक जिला स्तरीय TLM शिक्षकों के लिए कुछ अलग हटकर सोचने, नयी और नवीनतम शिक्षण सामग्री बनाने में और उनके कौशल का उपयोग करने के लिए एक मंच का काम करता है। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कुमार हर्ष, प्राचार्य सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, अनुराग मिंज, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, मधुश्री- प्रभारी प्राचार्य डायट, अजय कुमार गुप्ता, सदस्य झारखण्ड अकादमिक कौंसिल, प्रियंकर परमेश, संकाय सदस्य इत्यादि उपस्थित थे। सर्वश्रेष्ठ TLM डिजाइन करने के लिए 12 शिक्षकों को एजुकेशनल रॉकस्टार अचीवर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये शिक्षण अधिगम सामग्रियां उन अधिगमों का परिणाम हैं जो शिक्षकों को उनकी दिन-प्रतिदिन की कक्षाओं के अनुभवों से प्राप्त हुए हैं। सरल अभिनव समाधानों के साथ, इन शिक्षण अधिगम सामग्रियों को नया बनाया जा सकता है, जिससे विद्यार्थियों के लिए सीखना अधिक आसान और आनंददायक हो जाएगा।
क्यूएसपी जिन प्रमुख क्षेत्रों में काम करता है उनमें से एक, स्कूलों को सीखने के जीवंत संस्थानों में बदलने के लिए एक संयुक्त दृष्टिकोण बनाकर स्कूल नेतृत्व और शिक्षकों की भागीदारी को मजबूत करना है। इस स्तंभ के तहत, दुमका के 35 भागीदार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को नवीन शिक्षण-शिक्षण सामग्री के माध्यम से छात्रों के लिए सीखने के माहौल को समृद्ध करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।
मेरठ
विधायक के आमरण अनशन धरना स्थल पर देर रात रागनी ओर शायरी एक साथ

मेरठ कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे सपा विधायक अतुल प्रधान के समर्थकों ने देर रात तक धरना स्थल पर माहौल बनाये रखा वही देर रात धरना स्थल पर रागनी ओर मुशायरा भी हुआ जिसमें मेरठ के शायरों ने अपनी शायरी से लोगो की वाह वाहिया बटोरी वही मुशायरे की शुरुआत रागनी से हुई ओर कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा ओर रागनी गाई।
देर रात कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर महानगर अध्यक्ष आदिल चोधरी के नेतृत्व में मुशायरे का प्रोग्राम रखा गया साथ ही मेरठ के रागनी गाने वाले कलाकारों को भी बुलाया गया । धरना स्थल पर कलाकारों ने रागनी के गीतों से लोगो मे जोश भर दिया तो वही मुशायरे की शुरुआत करते हुए शायरों ने विधायक अतुल प्रधान की शान में शायरी पेश की। वही शायरो ने अपने कलाम में मोहब्बतों के रंग बिखेरे ओर विधायक अतुल प्रधान को लोगो का मसीहा कहा।
उन्होंने कहा कि इस देश की खूबसूरती हिन्दू मुस्लिम का भाईचारा कायम रखना है और यही वजह है कि विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन पर सभी मजहब के लोग शामिल है उन्होंने कहा कि जिसका नेता दिन ओर रात नही देखता है ओर जनता के लिये आमरण अनशन पर बैठ गया हो उस विधायक का साथ हर मज़हब ओर हर जाति के लोग साथ देने के लिये धरना स्थल पर मौजूद है उन्होंने ये भी कहा कि जब तक अनशन चलेगा तब तक सब लोग विधायक अतुल प्रधान के साथ है।
किसान नेता तालिब रिज़वी ने बताया कि मौसम ठंडा होने और मच्छरों की वजह से लोग रात में आराम नही कर पा रहे है जिसकी वजह से रात भर जग कर रात काटनी पड़ती है तो इसी को देखते हुए आज रात में रागनी ओर मुशायरे का प्रोग्राम रखा गया था जिससे लोगो का टाइम पास हो सके और लोग बोर ना हो । उन्होंने बतलाया कि ये सभी वो कलाकार है जो अतुल प्रधान को अपना भाई अपना बेटा समझते है और साथ देने के लिये यहां आये हुए है।
मेरठ
विधायक अतुल प्रधान ने आमरण अनशन पर किया सुंदर कांड का पाठ

मेरठ। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को निजी अस्पतालों खिलाफ चल रहा एमएलए अतुल प्रधान का आमरण अनशन दूसरे भी जारी रहा। इस दौरान उन्हाेंने अपने जन्म दिन पर अनशन पर बैठे हुए मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ कराया।
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए न्यूटिमा कहा कि सबको पता है 2014 से अस्पताल कागजों में पार्किग स्थल दिखाकर वहां पर अपनी ओपीडी कर रहा था। ऐसा भी नहीं अधिकारियों को पता नहीं था। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा हुआ है। सील की कार्रवाई रूकने पर बोलते हुए विधायक अतुल प्रधान ने कहा आप को खुद पता है कि किस कारण से सिलिंग टली है। अस्पताल 2014 से कानून काे तोडता हुआ आ रहा था। नोटिस मिलने के बाद भी अस्पताल जवाब नहीं दे रहा था। नोटिस का जवाब न देने पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने सीज की कार्रवाई का नोटिस जारी किया। जब कि अस्पताल को एक सप्ताह में जवाब देना था।
उन्होंने नियम सबके लिए बराबर है अगर अस्पताल वाले हाई कोर्ट का रुख करते है वहां पर भी उन्हें असफलता मिलेगी। उन्होंने बताया उनका मकसद किसी अस्पताल को बदनाम करना नहीं है। बल्कि व्यवस्था को सुधार को लेकर है। उन्होंने बताया उन्हें रालोद, आजाद अधिकार सेना , असपा, सामाजिक संगठन, भीम आर्मी का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने साफ कहा यह लडाई उनकी नहीं बल्कि जनता है। जिनका खून प्राइवेट अस्पताल वालों द्वारा चूसा जा रहा है। जब तक पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो उनका अनशन जारी रहेगा।
-
मेरठ4 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा