मेरठ में दरोगा के सीने में गोली मारने वाले बदमाश का डायमपुर क्षेत्र में पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एक सिपाही को भी गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल के लिये भर्ती कराया गया है। वही पुलिस अब बदमाशो के साथियो की तलाश में गन्ने के खेत मे काम्बिंग कर रही है। पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी की हुई है। मीडिया और लोगो के आने जाने पर बैन कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इलाके में बदमाशो के साथियो का भी आज एनकाउंटर हो सकता है।
23 जनवारी की रात बुलंदशह से खुर्जा निवासी मोहर सिंह किराये पर सोनू सैनी को सेंट्रो कार से शादी समारोह में आये थे। सोनू गाड़ी में सो गया था। इसी बीच 3 बदमाशो ने सोनू को गनपॉइंट पर लेकर गाड़ी लूट ली थी। सूचना पर चौकी प्रभारी मुनेश सिंह कसाना दरोगा सुनील कुमार हेड कांस्टेबल प्रवेन्द्र मलिक,सचिन खेवाल ओर कांस्टेबल रविन्द्र ने गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। बदमाश कई घंटे घूमने के बाद सुबह साढ़े तीन बजे श्रधापुरी फेस 2 के पीछे लाला मोहमदपुर नाले पर पहुच गय थे। पुलिस ने बदमाशों की घेरा बंदी करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया था। जिस पर उसके साथयो ने चौकी प्रभारी मुनीश सिंह के सीने में गोली मारी थी। बदमाश फरार हो गये थे जिनकी पुलिस लगातार तलश में जुटी हुई थी वही आज पुलिस को बदमाशो के बस से भागने की सूचना मिली थी जिसके चलते पुलिस ने विनय वर्मा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि 22 ओर 23 जनवारी को शादी मण्डप के सामने से तीन लोगों के द्वारा गाड़ी लूट ली गई थी। उन्होंने बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा था इसलिये वादी के द्वारा सुचिना पुलिस को दी गई थी जहा पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली थी वही बदमाशो ने घिरा हुआ देख कर पुलिस पर अदा अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमे चौकी इंचार्ज के सीने में गोली लगी थी और डॉक्टरों के बेहतर इलाज की वजह से उनकी जान बच पाई थी।
एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने बताया कि पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशो को चिन्हित किया गया था। जिसमे विनय वर्मा नाम का एक आरोपी था जिसपर 25 हजार का इनाम भी दो दिन पहले घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश विनय वर्मा और उसके साथियों की भी पहचान कर ली गई थी। आज विनय वर्मा और उसका साथी नरेश सागर दोनो बस में बैठ कर भागने की फिराग में थे। जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दोनों को थाने पर लाया गया जिसके बाद पूछताछ की गई। विनय वर्मा ने बताया कि सिमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर से फायर किया था। दरोगा ओर कॉन्स्टेबल के साथ विनय वर्मा को उसकी बताई जगह पर पुलिस लेकर गई जहा उसने अपनी पिस्टल को छुपाने की बात कही थी। तभी विनय ने पुलिस से हाथ छुड़ा कर पुलिस पर पिस्टल से फायर कर वहां से भाग गया जिसमें पुलिस के एक सिपाही की बाह में गोली लगने से घायल हो गया । घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी मेरठ ने बताया इसके बाद जनपद की सभी थानों की फोर्स बुला कर क्षेत्र में काम्बिंग कराई गई जसके चलते विनय नाम के बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया था जिसको कंकड़खेड़ा के केलशी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसको मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था। बदमाश विनय वर्मा पर 6 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। ओर गेंगस्टर में भी इसपर मुकदमा पंजीकृत था। वही सिपाही की हालत बेहतर बताई जा रही है वही बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई है बदमाश के मुठभेड़ के दौरान 2 गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसको केलशी अस्पताल से मेडिकल में भर्ती कराया गया था।जहाँ उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।