मेरठ :-डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, मेरठ के प्रांगण में 28.10.2024 को भारत विकास परिषद, शास्त्री नगर शाखा, मेरठ द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का दूसरा चरण आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पांच ‘स’ संपर्क ,सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण को आधार बनाकर चलने वाली यह संस्था प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन करती है ।
प्रथम चरण विद्यालयी स्तर तथा द्वितीय स्तर अंतर्विद्यालयी स्तर पर आयोजित किया गया। सत्र 2024 की प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता जूनियर तथा सीनियर दो वर्गों में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के अंतर्गत 7 राउंड कराए गए, जिसमें राष्ट्र संबंधी विविध प्रश्न पूछे गए। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट जॉन्स तथा द्वितीय स्थान एम.पी.जी.एस., शास्त्री नगर ने प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग के अंतर्गत नेहरू अकैडमी को प्रथम स्थान, सेंट जॉन्स को द्वितीय तथा डीएवी, मेरठ को तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शाखाध्यक्ष राकेश बिंदल, सचिव वीरेंद्र आनंद, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ मित्तल, महिला संयोजिका श्रीमती अमिता अग्रवाल, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुदेश शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान की तथा डीएवी विद्यालय का आभार व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने समस्त विजेता विद्यार्थियों को मंगल आशीष प्रदान करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।