मेरठ। ब्रह्मपुरी स्थित दिल्ली चुंगी के निकट बीको शोरूम और एचडीएफसी बैंक के पास अंडरग्राउंड रैपिड रेल निर्माण का कार्य के दौरान कई बिल्डिंगों में दरार आ गई। जिससे नाराज व्यापारियों ने हंगामा किया और रैपिड रेल निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाने की माग पर अड़ गए। हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पने रैपिड रेल निर्माण कंपनी के अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी और हंगामा करने वाले व्यापारियों को समझाने के प्रयास में जुट गई।
बीको शोरूम के मालिक पीके जैन का आरोप है कि अंडरग्राउंड रैपिड रेल निर्माण के चलते मिट्टी नीचे की तरफ खिसक रही है। मिट्टी खिसकने के कारण एचडीएफसी बैंक सहित अन्य संस्थानों की दीवारों में दरार आ गई है। रैपिड रेल निर्माण कर रहे अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी भी दी गई थी, लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे व्यापारी भयभीत हैं।