ब्रिगेडियर नवीन राठी ने अगस्त महीने में मेरठ ग्रुप के नए ग्रुप कमांडर का पदभार ग्रहण किया। आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को क्षेत्र परिचय के अंतर्गत ब्रिगेडियर नवीन राठी ने 22 यूपी गर्ल्स बटालियन का दौरा किया।22 गर्ल्स बटालियन 1953 में स्थापित हुई तथा बटालियन का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है । बटालियन से 1999 से अभी तक सेना, वायुसेना एवम् नौसेना में 11 एनसीसी कैडेट्स ने ऑफिसर कमीशन प्राप्त किया हैं। इसके अलावा पुलिस में भी आफिसर के रूप में कई गर्ल्स कैडेटस ने ज्वाइन किया हैं।
इस वर्ष यूनिट की कैडेट्स अग्निवीर एवम् सीएमपी भर्ती में भी चयनित हुई हैं । बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर करनल महेश कुमार चौहान ने ब्रिगेडियर नवीन राठी से बटालियन के समस्त स्टाफ का परिचय कराया जिसमें बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत ,एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, जीसीआई , पीआई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ शामिल रहे। ब्रिगेडियर नवीन राठी ने सभी को कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छा कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
इसी क्रम में कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान ने बटालियन में होने वाली समस्त गतिविधियों से अवगत कराया । ब्रिगेडियर नवीन राठी ने बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान व प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत एवं समस्त स्टाफ एवम यूनिट की कार्य शैली की सराहना करते हुए को सभी को भविष्य में इसी प्रकार कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।